भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । वीरवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ग्राम सिहमा में भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध मे शहीद हुए लेफ्टिनेंट धर्मपाल यादव के बलिदान को 50 वर्ष पूरे होने पर उनके गांव सिहमा में आयोजित बलिदान दिवस समारोह में शिरकत की व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । 

इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने कहा की वीरगति प्राप्त सेकंड लेफ्टिनेंट धर्मपाल सिंह यादव द्वारा भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में अपनी बटालियन 14 कुमाऊँ ( ग्वालियर ) वर्तमान में जिसका नाम 5 मैकेनाइज इन्फैंट्री ) के साथ लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस समारोह में उन्हें नमन कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए । 

पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत पाक युद्ध के दौरान वर्ष 1971 मेें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे। युद्ध में भारत के 2998 जवान शहीद हुए जबकि 7986 घायल हुए। देश के लिए जान  न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का प्रथम कर्तव्य है। आज हम अपने घरों में महफूज हैं, क्योंकि हमारे वीर सैनिक सरहद पर अपनी जान को हथेली पर रख कर सुरक्षा में तैनात हैं। भारत का हर नागरिक इन वीर सैनिकों, देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों और उनके परिवारों को सलाम करता है। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

error: Content is protected !!