केस निरस्त नहीं तो शुक्रवार से होगा धरना प्रदर्शन

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। हरियाणा पत्रकार संघ मंडी अटेली की एक बैठक ब्लॉक प्रधान आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ व पत्रकारों के हितों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गत एक पखवाड़े पहले मंडीअटेली पुलिस ने सामान्य अस्पताल मण्डी अटेली में कार्यरत लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस पर संज्ञान लेते हुए जिला महेंद्रगढ़ के पत्रकारों की एक बैठक जिला मीडिया सेंटर नारनौल में आयोजित की गई थी ।मामले की सच्चाई से जांच करने के लिए एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा गया था। मुख्यमंत्री के नाम भी एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें मांग की गई थी कि मामले की तह में जाकर दूध का दूध पानी का पानी किया जाए, क्योंकि जो आरोप लैब टेक्नीशियन ने अपनी शिकायत में लगाए है वह सरासर झूठे हैं।

पत्रकारों ने जो समाचार प्रकाशित किया था वह पुरे तथ्यों के आधार पर प्रकाशित किया गया था। इसके बावजूद पुलिस ने बिना जांच किए मामला दर्ज कर लिया। इसी मुद्दे को लेकर मंडी अटेली के पत्रकारों ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार को मंडीअटेली पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिला के पत्रकार करेंगे। पत्रकारों ने खुले मंच से आह्वान किया है कि पत्रकारों के समर्थन में सामाजिक संगठन, राजनीतिक व आम नागरिक अपनी भूमिका निभा सकता है। बैठक में सुभाष दूरदर्शी, जितेंद्र सोलंकी, विनोद शर्मा, मनोज बुलान, सतेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!