महाराजा अग्रसेन म्यूजियम में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी की सभी सामग्री रखी जाएगी – बजरंग गर्गमहाराजा अग्रसेन जी का महल टिल्लें के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई में जो भी सामग्री होगी वह अग्रोहा धाम म्यूजियम में रखी जाएगी – बजरंग गर्ग अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम जिसके साथ देशवासियों की आस्था जुड़ी हुई है – बजरंग गर्ग हिसार – अग्रोहा धाम में स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज पूजा-अर्चना व कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के शक्तिपीठ के दर्शन के लिए आए और स्वामी जी ने अग्रोहा धाम का पूरा भरमण भी किया और अग्रोहा धाम में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की।अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने श्री ज्ञानानंद जी महाराज को कुलदेवी माता लक्ष्मी जी का स्मृति चिन्ह व शाल उठाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वैश्य समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जिसके साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। अग्रोहा धाम में महानसंतों के साथ-साथ देश व विदेश से प्रमुख लोग दर्शन के लिए आते रहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में जो महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से भव्य म्यूजियम बनाया जा रहा है। उस म्यूजियम में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी की पूरी गाथा बताई जाएगी और महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी का जो सामान अग्रोहा धाम में रखा हुआ है और महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टिल्लें के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई में जो भी सामग्री निकलेगी वह सभी सामग्री महाराजा अग्रसेन जी के म्यूजियम में रखी जाएगी ताकि देश की युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शो पर चलकर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेते हुए राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना पूरा योगदान दे सके। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी प्रदीप मित्तल दिल्ली, अजय गुप्ता फरीदाबाद, कमलेश गर्ग हांसी, श्री बालाजी मंडल प्रधान बंटी गोयल, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, राजगुरु मार्केट ऑर्गनाइजेशन के प्रधान अजय कुमार, राजकुमार वर्मा, प्रधान सतीश मेहता, निरंजन गोयल, कौशल जिंदल, अग्रोहा ब्लाक के प्रधान आनंद मित्तल, अग्रवाल सभा दिल्ली प्रधान अशोक गुप्ता, दलवीर सिंह, संरक्षक दयानंद बेनीवाल आदि समाजसेवी भारी संख्या में मौजूद थे। Post navigation पत्रकारिता का स्तर गिरा है और सच्चाई खुल कर बाहर नहीं आती : रश्मि अभय अदाणी अंबानी के चक्कर में फकीर