— आठ साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट दबाने के लिए कांग्रेस जवाब दे
— भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झज्जर के वल्र्ड मैडिकल कॉलेज में किया ऑक्सीजन प्लांंट का शुभारंभ

सोनू धनखड़

झज्जर, 24 नवंबर :- भाजपा सरकार ने किसानों के हक मेंं निर्णय लिए हैं। किसानों के बैंक खातों मेंं सीधे छह हजार रूपये की धनराशि पहुंचा रही है, हरियाणा में किसानों को 15 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का निर्णय लिया, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा लाभ का भाव देने का भाजपा ने किया, जोखिम फ्री खेती के फसल बीमा योजना लागू की,बागवानी को बीमा व भावंतर योजना मेंंयोजना मेंं शामिल किया।  पशुधन किसान के्रडिट कार्ड शुरू किया।

कांग्रेस ने आठ साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट दबाए रखने का काम किया, किसानोंं को अढ़ाई -अढ़ाई रूपये के मुआवजे के चैक दिए । आज भूपेंद्र हुड्ïडा बताएं कि दस साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट कांग्रेस ने किसके लिए दबाए रखी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर के गांव गुरावड़ा स्थित वल्र्ड मैडिकल कॉलेज  में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दीनबंधु छोटूराम जी की जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा निरंतर  दीनबंधु छोटूराम की किसान हितैषी सोच को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। दीनबंधु छोटूराम ने किसान हित में गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की शुरूआत की थी। उसके बाद मोदी सरकार ने फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा भाव देने की नीति  बनाकर लागू की है।

कांग्रेस को 60 सालोंं तक किसने रोका था किसानों को उनकी फसल का लागत मूल्य का डेढ़ गुणा भाव देने से। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून बाजार को किसानों के लिए खोलने के लिए बनाए थे। कुछ किसान संगठनों में इन कानूनों को लेकर कुछ संदेह था, कुछ किसान संगठन अच्छा बता रहे थे । मोदी सरकार ने किसान हित में तीन कृषि कानून वापस लेने का निर्णय बड़े दिल से लिया है। अब आंदोलन का औचित्य नहींं है।

  धनखड़ ने कहा कि वल्र्ड मैडिकल कालेज ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मैडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर सेवाभाव का परिचय दिया है। साथ ही दीनबंधु की जयंती के अवसर पर मैडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 15 दिन तक क्षेत्र के लोगों को फ्री मैडिकल सेवाएं उपलब्ध करवाने का नेक निर्णय लिया है। इसके लिए मैडिकल कॉलेज प्रबंधन बधाई का पात्र है। धनखड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई थी, अब इसको दूर कर लिया गया है। झज्जर के दो नागरिकों अस्पतालोंं और वल्र्ड मैडिकल कॉलेज मेंं मैडिकल ऑक्सीजन प्लांट लग गए हैंं। इस अवसर पर मैडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ नरेंद्र, आनंद सागर, नवीन सौलधा सहित मैडिकल कॉलेज के डॉक्टर व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!