– संयुक्त आयुक्त सतीश यादव के निर्देश पर तिगरा-समसपुर रोड़ से हटाया गया अतिक्रमण गुरूग्राम, 22 नवम्बर। सडक़ों के किनारों, फुटपाथ तथा सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को संयुक्त आयुक्त सतीश यादव के निर्देश पर जोन-4 क्षेत्र के तिगरा-समसपुर रोड़ से अतिक्रमण हटाया गया। इनफोर्समैंट टीम ने सडक़ के दोनों तरफ फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थानों पर टपरीनुमा स्टॉलों, अवैध होर्डिंग, रेहड़ी-पटरी सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अतिक्रमण करने वालों को आगाह किया गया कि वे दुबारा से अतिक्रमण ना करें अन्यथा उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार सडक़ों के किनारों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण होने के चलते यातायात जाम की समस्या होती है तथा पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण तंग हुई सडक़ों पर कई बार तो यातायात जाम इतना हो जाता है कि लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से भी अतिक्रमण नुकसानदायक है। Post navigation धर्म रक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान जरूरी: शंकराचार्य नरेंद्रानंद प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, संबंधित विभागों को सौंपी जिम्मेदारी