सोहना बाबू सिंगला इन दिनों जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से मिल रही है वही गंदा पानी लोगों को पीने को मजबूर हो रहे हैं गंदे पानी की शिकायत मिलने के बाद भी विभाग के कर्मचारी अधिकारी लोगों की पीने के गंदे पानी की आपूर्ति करने की शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं उठाया गया है वार्ड नंबर 18 में रहने वाले समाजसेवी बालक राम सैनी, दीपा सैनी, प्रवीण कुमार, रवि कुमार आदि लोगों ने बताया कि गंदे पानी की सप्लाई होने से लोगों के शरीर के अंदर विभिन्न प्रकार की बीमारी बनने का खतरा पैदा होने लगा है विभाग के कर्मचारियों को समय-समय पर गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक भी उन्होंने गंदे पानी की आपूर्ति के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को गंदे पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं रोजाना गंदा पानी पीने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं इलाज कराने के लिए आर्थिक स्थिति से भी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी गंदे पानी की आपूर्ति के प्रति गंभीर ना होने के कारण परेशान व दुखी हो रहे हैं लेकिन कर्मचारी अधिकारी लोगों की समस्या को निदान करने में पूरी तरह से विफल हो रहे हैं जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है लोगों ने गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर विधायक संजय सिंह, जिला उपायुक्त यश गर्ग गुरुग्राम, एसडीएम सोहना जितेंद्र कुमार गर्ग आदि विभाग के अधिकारियों से गंदे पानी की आपूर्ति को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है जिससे कि लोगों को मिट्टी युक्त पानी पीने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके Post navigation राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापिस लिए जाने का स्वागत किया उद्यमियों व व्यापारियों के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर जल्द रास्ते खोले सरकार : अमित गुप्ता