महेंद्रगढ़, सुरेश पंचोली सरकार ने महेंद्रगढ़ जिले में पानी का जल स्तर ऊंचा उठाने के लिए दोहान नदी में पानी छोड़ रखा है। इसलिए महेंद्रगढ़ जिले में पानी का जलस्तर काफी ऊंची भी उठा है। लेकिन यह पानी अब लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बना हुआ है। क्योकि नदी में आने वाले पानी डुलाना रोड पर बहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर करीब एक से डेढ़ फिट पानी आने से वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहें है और डुलाना रोड स्थित बुचियावाली मंदिर में आने वाली महिला व पुरूष श्रद्धालु इस पानी से होकर गुजर रहें है। जिससे इस सर्दी के मौसम रोड से होकर गुजरने वाले लोग पानी में भीग जाते है। वर्जन. एस डी एम दिनेश कुमार डुलाना रोड पर जो दोहान नदी का पानी बह रहा है। वह उसके संज्ञान में है। उन्होंने संबंधित विभाग को इस समास्यां की जानकारी दे दी है। जल्द हीं इस समास्यां का निदान हो जाएगा Post navigation स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार हकेवि में ड्रग-रिसेप्टर थ्योरी विषय पर कार्यशाला आयोजित