अन्य धर्मो का सम्मान हो सकता है परन्तु परिसर मे नमाज की अनुमति अमर्यादित गुरूग्राम। सिख समुदाय के प्रबुद्ध व्यक्तित्व और झटका अथॉरिटी के चेयरमैन सरदार रवि रंजन सिंह गुरुग्राम की सब्जी मंडी गुरुद्वारे में पर्व के मौके पर पहुंचे तथा मत्था टेका और विश्व शान्ति की कामना की। गुरुद्वारा कमेटी सदर बाजार के सदस्यों से नमाज़ के विषय जिसमें प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष शेर दिल संधू द्वारा गुरुद्वारे में नमाज पढ़ने की अनुमति देने के विषय पर चर्चा हुई। सरदार रवि रंजन सिंह का कहना है कि गुरु परंपरा और सिख मर्यादा खिलाफ कोई भी कार्य ना किया जाए । अभी जो मीटिंग में विचार विमर्श हुआ उसमें यह तय हुआ कि संगत कोई भी ऐसा कार्य ही करेगी जिसमें की गुरु का अनादर होता हो और अभी इस पर और भी बैठके होती रहेंगी, उसके बाद ही कुछ फैसला किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया गया। सरदार रवि रंजन जी ने यह भी कहा है कि किसी भी सूरत में गुरु मर्यादा को खंडित करने वालों का हर संभव विरोध भी होगा और किसी भी सूरत में ऐसी कार्य नहीं होगा कि गुरुद्वारे की मर्यादा खंडित हो। गुरूद्वारा के परिसर मे नमाज बर्दाश्त नहीं होगी, क्योकि यह जगह गुरू वाणी और मानवता हेतु है। अलग अलग धर्मो का पूजा स्थल कतई नही सौहार्द बनाने हेतु और अन्य तरीके हो सकते है। मस्जिदों मे जगराता या गुरुद्वारों में नमाज तर्क संगत नही है। इसके बावजूद अगर सौहार्द कही पनपता है तो वह व्यक्ति विशेष किसी को भी जगह निजी खरीदकर आग्रह कर सकता है। रवि रंजन जी ने यह भी कहा कि अमृतसर और दिल्ली के साथ ही अन्य सिख संगत को पूरे मामले से अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश का आग्रह किया जायेगा। Post navigation जिला में शुक्रवार को 19 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, कोरोना के 14 पॉजिटिव केस मिले हरियाणा शिक्षा अधिनियम 134ए के तहत निजी स्कूलों की मनमानी से आवेदनकर्ता हैं परेशान