सोहना बाबू सिंगला बदमाश अपने आप में कितना भी शातिर क्यों ना बनले पुलिस की गिरफ्त मैं आना ही पड़ेगा थोड़ा समय जरूर लग जाता है लेकिन बदमाश को जेल में जाने से कोई नहीं रोक सकता है ऐसा ही 2 बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसको बताए गए स्थान पर छोड़ने को लेकर चले गए बदमाशों ने अपनी आदत से मजबूर होते हुए उस बुजुर्ग व्यक्ति को मोहम्मदपुर ढाणी के पास लेगए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इतना ही नहीं उन्होंने जंगल की पहाड़ियों में भी ले जाकर पत्थर से वार करने लगे लेकिन मारने वाले से बचाने वाला होता उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति से उनकी जेब में रखे हुए 5400 रुपए नगद व मोबाइल सिम को मौके से भाग निकले जब पीड़ित व्यक्ति शहर थाना सोहना में पहुंचा उन्होंने बदमाशों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करादी शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दोनों बदमाशों को पुलिस पार्टी टीम ने धर दबोचा पूछताछ पर आरोपी की पहचान भीकम सिंह निवासी बल्लभगढ़ तथा दूसरे आरोपी की पहचान श्रद्धानंद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है आरोपी के पास से लूटे गए 5400 रुपए की नगद राशि व मोबाइल फोन तथा लूटपाट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया पीड़ित व्यक्ति मानसिंह अपने मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए दुकान पर खड़ा था उसी समय वहां पर दो लड़के मोटरसाइकिल पर खड़े हुए थे उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति मानसिंह को अपने चुंगल में फंसाने के लिए उन्हें अपने स्थान पर छोड़ने के लिए कहा बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति मानसिंह को राघव वाटिका में छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा कर ले गए लेकिन बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति को राघव वाटिका में ना उतार कर मोहम्मदपुर ढाणी के आगे पहाड़ियों में ले गए जहां मारपीट करके नगद राशि और मोबाइल फोन को लूट कर भाग निकले पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया कोर्ट में पेश करके 1 दिन का रिमांड पूरा होने पर दोनों बदमाशों को जेल की सलाखों में पहुंचा दिया शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र के अंदर किसी भी प्रकार की कोई गुंडागर्दी आदि वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे बदमाश अपने आप को कितना भी शातिर बन रहा हो उनकी एक ही जगह होती है जेल की सलाखें Post navigation चोटग्रस्त नंदी अपने जख्मों को लेकर बाजारों में घूम रहा अधिकारियों की कार्यशैली पर लगे सवालिया निशान राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापिस लिए जाने का स्वागत किया