पाँच दिनो से चल रहे , नैशनल फ़िग्यर स्केटिंग ट्रेनिंग का ISKATE by Rosette, एम्बियनस मॉल , गुरुग्राम में शानदार समापन हुआ। आज ट्रेनिंग कैम्प में अध्यकता श्री आर.के. गुप्ता , प्रेसिडेंट, नैशनल आइस असोसीएशन ने की। गुरुग्राम । श्री जें.एस. साहनी जेनरल सेक्रेटेरी नैशनल आइस एसो॰ ने बताया कि फ़िग्यर स्केटिंग कैम्प में भारत के कई राज्यों से आए खिलाड़ियों ने नए- नए ऑफ़् – आइस (off Ice) व ऑन – आइस ( on Ice) के स्पेशल एलेमेंटस जैसे – ऐक्सल जम्प, स्पिंस , सालको आदि सिखाया गया हैं। श्रीमति रश्मि राय वाइस प्रेसिडेंट, हरियाणा आइस एसो॰ ने नैशनल आइस एसोसियशन ने ISKATE में लगने वाले स्पीड स्केटिंग व फ़िग्यर स्केटिंग के नैशनल कैम्प की जानकारी दीं। इन दोनो ही कैम्प में भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगाता की तैयारीया करवाई गईं हैं। आज नैशनल आइस एसो॰ श्री आर॰के॰ गुप्ता ओर श्री जे॰एस॰ साहनी ने कुल चार चयनित राष्ट्रीय खिलाड़ियों में गौरी राय, जतिन सेरावत, सिमरन चुग ओर आनया सिंह को ₹5000/- का चेक भी दिए है। राष्ट्रीय टेक्निकल डायरेक्टर फ़िग्यर स्केटिंग श्रीमती बरखा भाटिया, नैशनल कोच रवि, कोच समीर ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सहारना की। आज के कार्यक्रम में सोनिया सिंह, प्रबोध कुमार राय , सोनू सेरावत, ममता सिंह, दीपा दीवान, रितु सक्सेना, सुमित शेरावत, रावत सर, प्रिया सिंह , मोहित सक्सेना, आदि कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। Post navigation आयुष्मान पखवाड़ा का समापन, दो महीने में विशेष कैम्पों में 02 हजार 101 लोगों ने बनवाये आयुष्मान कार्ड घर घर दस्तक ‘कोरोनारोधी टीकाकरण’ अभियान से जुड़े लोग