आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति व आरोग्य भारती ने संयुक्त रूप से लगाया शिविर गुरुग्राम,15 नवंबर। गुरुग्राम जिला में पाँच दिवसीय मधुमेह प्रबंधन शिविर चल रहा है। जिला आयुष अधिकारी डा. मंजू बांगड़ ने बताया कि 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में जारी इस शिविर का शुभारंभ 14 नवंबर को किया गया था। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग,पतंजलि योग समिति व आरोग्य भारती द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इन कैंपो के लिए गुरुग्राम जिला में प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक पांच स्थान नामतः आयुष विंग ब्लॉक सी-2 पालम विहार हुडा डिस्पेंसरी, आयुर्वेद चिकित्सालय शिकोहपुर,नारायण वाटिका फर्रुखनगर, व्यायामशाला जमालपुर, कायाकल्प योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान सोहना निर्धारित किए गए है। डॉ मंजू ने बताया कि मधुमेह प्रबंधन शिविर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा योग चिकित्सा ,प्राकृतिक चिकित्सा के साथ साथ आहार और जीवन शैली की जानकारी भी दी जाएगी जो अपने आप में कई सारी बीमारियों की रोकथाम व ईलाज में मददगार है। इस दौरान मरीज़ों पर मिट्टी पट्टी का प्रयोग भी किया जाएगा जिससे पेट के टॉक्सिन्स दूर होंगे , साथ ही इन्सुलिन ठीक से काम करेंगी व क़ब्ज़ आदि रोग दूर होंगे। डॉ मंजू ने कहा कि शिविर में आने वाले लोगों को अपने साथ छोटा तौलिया सहित शुगर की तीनों टेस्ट रिपोर्ट लेकर आना है। शिविर के दौरान सभी मरीज़ों की ख़ाली पेट शुगर टेस्ट भी की जाएगी। मोटापे से परेशान लोग भी इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। Post navigation एसजीटी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा संस्थानों में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला शहीद स्मारकों को प्रेरणा स्थल के रूप में स्थापित करने को हरियाणा भाजपा ने तैयार की रूपरेखा