सरकार द्वारा गुरुग्राम में किसानों की ज़बरदस्ती अधिग्रहण की हुई ज़मीन फ्लिपकार्ट कंपनी को आवंटन है किसानों के साथ धोखाधड़ी-संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम
फ्लिप्कार्ट कम्पनी को ज़मीन आवंटन के विरोध में होगी किसान महापंचायत।
13 नवंबर को होगी किसान महापंचायत।
गुरुग्राम-पटौदी रोड पर केएमपी टोल अदानी कम्पनी पातली के नज़दीक होगी किसान महापंचायत।

गुरुग्राम। दिनांक 11.11.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह तथा पातली गाँव से दिनेश कुमार,धरमपाल सरपंच, सुरेश कुमार,गूगन सिंह,महेन्द्र सिंह,ब्रह्म यादव,बाबूलाल पंडित,मातादीन प्रजापति,ईश्वर सिंह तथा सुशील कुमार ने संयुक्त ब्यान में बताया कि सरकार द्वारा गुरुग्राम में किसानों की ज़बरदस्ती अधिग्रहण की हुई ज़मीन फ्लिपकार्ट कंपनी को आवंटन करके किसानों के साथ धोखाधड़ी की है।

सरकार ने पतली हाजीपुर गांव में किसानों की ज़मीन ज़बरदस्ती अधिग्रहण की थी और उनको 55 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा दिया गया था।अब सरकार ने किसानों की उसी ज़बरदस्ती अधिग्रहण की गई ज़मीन को अमेरिकी कंपनी फ्लिपकार्ट को तीन करोड़ बाईस लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से आवंटित कर दिया है,जो कि किसानों के साथ सरासर धोखाधड़ी है।

हरियाणा सरकार ने फ्लिपकार्ट समूह को हरियाणा राज्य औद्योगिक और आधारभूत अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) की 140 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है । मेसर्स इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट समूह की कंपनी) को यह भूमि 3.22 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर आवंटित की गई है।

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में अमेरिकी कंपनी फ्लिपकार्ट को 140 एकड़ ज़मीन आवंटित की है।सरकार ने अमेरिकी कंपनी फ्लिपकार्ट को यह ज़मीन तीन करोड़ बाईस लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से आवंटित की है।जबकि ज़मीन की क़ीमत सैकड़ों करोड़ रुपये है।जिस ढंग से अमेरिकी कंपनी फ्लिपकार्ट को ज़मीन आवंटित की गई है उसमें लगता है,उसमें बहुत बड़ा पैसे का लेन देन हुआ है।

सरकार द्वारा किसानों की ज़बरदस्ती अधिग्रहण की हुई ज़मीन फ्लिपकार्ट कंपनी को आवंटन करके किसानों के साथ धोखाधड़ी के विरोध में 13 नवंबर को गुरुग्राम-पटौदी रोड पर केएमपी टोल अदानी कम्पनी पातली के नज़दीक में किसान महापंचायत होगी।

आज धरने पर शामिल होने वालों में तेजपाल यादव,बलवान सिंह दहिया,जयप्रकाश रेढू,नवनीत रोजखेड़ा,हरि सिंह चौहान,मनीष मक्कड, योगेश्वर दहिया,पंजाब सिंह,फ़ूल कुमार,अमित पंवार,जितेन्द्र रोज़खेड़ा,जगमाल मालिक,अनिल कुमार,कमलदीप,रमेश दलाल,मनोज झाड़सा,धर्मबीर झाड़सा,शिव कुमार,अजय कुमार,रणजेय सिंह तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

error: Content is protected !!