बिना सोचे समझे करोड़ों भारतवासियों की जिंदगी नर्क बना दी – मुकेश डागर जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी गुरुग्राम 8 नवंबर5 साल पहले आज ही के दिन हमारे प्रधानमंत्री ने रात को 8:00 बजे देश को संबोधित किया और कहा कि 12:00 बजे के बाद 500 और 1000 के नोट अमान्य हो जाएंगेl उनका कहना था कि इससे काला धन वापस आएगा, आतंकी हमले बंद हो जाएंगे और नकद का काम देश में खत्म हो कैशलेस रूप में बदल जाएगाl डॉ सारिका वर्मा ने कहा सबको याद है वह 52 दिन जब करोड़ों लोग बैंकों की लाइन में पूरा पूरा दिन लगे रहे अपने ही अकाउंट से ₹4000 की राशि निकालने के लिएl पूरे देश की अर्थव्यवस्था ठप हो गई, करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई, लाखों कारोबार बंद हो गएl और हैरान जनक बात यह है की कोई काला धन नहीं निकलाl 98.8% धनराशि बैंकों में वापस आ गई, आज भी आतंकी हमले हो रहे हैं और पहले से कहीं ज्यादा नकद राशि अब इस्तेमाल की जा रही हैl एटीएम में नए नोट ना फिट होने की वजह से लोगों को कई कई घंटे लाइनों में खड़ा होना पड़ा और हर रोज आरबीआई द्वारा नए-नए निर्देश आते रहेl मुकेश डागर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा बिना सोचे समझे इतना बड़ा फैसला लिया गया जिससे हर हिंदुस्तानी परेशान हुआl महिलाओं की जमा पूंजी भी छीन ली गईl जहां पर बैंक में रखे पैसे पर 6% ब्याज आता था आज 3.5 % आ रहा हैl पीपीएफ की जमा पूंजी पर भी ब्याज 12% से घटा कर 8% हो गया हैl रिटायर्ड लोगो की जीवन शैली पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा हैl महावीर वर्मा गुडगांव अध्यक्ष ने कहा देश में जो हम देख रहे हैं पिछले 10 महीने से हर हफ्ते पेट्रोल- डीजल और एलपीजी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी जा रही है क्योंकि भारत सरकार आर्थिक तंगी मैं हैl यह पहली बार हुआ है कि एक के बाद एक 3 आरबीआई गवर्नर 5 साल के अंदर बदले गए हैंl बिना सोचे समझे नीतियों पर फैसला लेना और उसके बाद 135 करोड़ की आबादी को परेशानी में भगाते रहना मोदी सरकार की रणनीति बन चुकी हैl 2016 में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नोटबंदी 8 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हैl बैंकों के पास अरबो रूपया वापस आने के बाद सरकार के करीबी व्यापारियों का लोन माफ कर दिया गया और ब्याज कम कर सभी घरों की आमदनी पर प्रभाव पड़ा हैl यह कोई मामूली बात नहीं की भुखमरी की सूची में आज भारत 101 स्थान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के भी पीछे पहुंच चुका हैlडॉ सारिका ने कहा हम मैं से कौन भूल सकता है वह 50 दिन जो प्रधानमंत्री ने हर भारतीय से मांगे थे और उसके बाद आज तक माफी भी नहीं मांगीl 150 लोग नोटबंदी के बाद बैंकों की लाइनों में लगकर अपनी जान गवा बैठेl इनके परिवारों को आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गयाl बिना सोचे समझे नीतियां बनाने वाली यह सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत महंगी पड़ रही हैl Post navigation एसजीटी यूनिवर्सिटी ने ओरल रेडियोलॉजी पर हुआ क्विज प्रतियोगिता का अयोजन हरियाणा के राज्यपाल ने कैनविन टीम की थपथपाई पीठ