नारनौल, रामचंद्र सैनी

अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव के नेतृत्व में गांव राताकलां के ग्रामीणों ने रविवार को अटेली के थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार को एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर गांव की बणी में पशुओं को एकत्रित करके वहां पर इनकी बोली लगाने वालों पर रोक लगाने की मांग की है।

एसएचओ को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि उनके गांव की बणी में कुछ असामाजिक लोग आसपास के 50 से 60 गांवों से पशु खरीदकर एकत्रित करते हैं। इसके बाद बाहर के व्यापारी आकर पशुओं की बोली लगाते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकार पशुओं को एकत्रित करके बोली लगाना पूरी तरह अवैध है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि पशुओं को एकत्रित करते समय भूख-प्यास के चलते रोजाना 5 से 7 पशु मर भी जाते है। मरे हुए पशुओं को ये लोग गांव के आसपास बणी में फेंक आते हैं तो कुछ दिनों बाद ही बुरी तरह सडऩे लगते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मरे हुए पशुओं की सडांद और गंदगी से परेशान गांव वाले लोग जब इन व्यापारियों से मिलकर ऐसा ना करने की कहते हैं तो ये लोग उनसे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और उल्टा ग्रामीणों की झूठी शिकायतें थाने में देकर आ जाते हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि इस सबके चलते गांव का माहौला खराब होता जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए इस कार्य को अविलंब बंद करवाया जाये और ग्रामीणों के खिलाफ की गई झूटी शिकायतों को निरस्त किया जाये।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक नरेश यादव के अलावा जेजेपी अटेली हलका अध्यक्ष वेदू रातां, भाजपा मंडल महामंत्री राकेश कुमार, बहादुर सिंह, सहीराम, आरएल सोनी, नरेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह,, ललित कुमार, रविदत्त, प्रदीप कुमार, विजयपाल, जयवीर, सतीश, राजकुमार जितेंद्र कुमार,  सतबीर व सुनील कुमार आदि अनेक ग्रामीण शामिल थे।

error: Content is protected !!