सोहना बाबू सिंगला

दीपावली के पावन अवसर के उपरांत दूसरे दिन गोवर्धन महाराज के पावन अवसर पर सोहना के मंदिरों में अन्‍नकूट का प्रसाद बाटा गया श्री शिव कुंड सखमजाति परिसर श्री हनुमान मंदिर छोटी बगीची सुरक्षा समिति प्राचीन हनुमान मंदिर प्राचीन देवी मंदिर भैरव मंदिर साईं बाबा मंदिर शनि देव मंदिर सैनी धर्मशाला मंदिर आदि अलग-अलग मंदिरों में गोवर्धन महाराज जी के पावन अवसर पर अन्‍नकूट का प्रसाद बनाया गया दोपहर के बाद सभी मंदिरों में भगवान जी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया प्रसाद लेने वाले लोगों की काफी भीड़ बनी रही प्रसाद को लेने के लिए अपने घरों से बर्तन आदि लाकर प्रसाद ग्रहण किया गोवर्धन वाले दिन सभी के सहयोग से अधिकांश मंदिरों में प्रसाद बनता है गोवर्धन महाराज जी के पावन अवसर पर इसी दिन भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस भी बहुत ही धूमधाम से मनाए थे कंपनी उद्योग मिस्त्री कारीगर का काम करने वाले वर्कर विश्वकर्मा डे के अवसर पर अपने संस्थानों को सफाई व्यवस्था करके पूजा अर्चना करते हैं

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर छोटी बगीची सुरक्षा समिति द्वारा रामलीला स्टेज पर समाजिक धार्मिक कार्य में आगे आने वाले प्रदीप गर्ग चिराग सिंगला कपिल गर्ग विक्की सिंगला भालू रोहिल्ला दिनेश सिंगला प्रधान सरदार संत सिंह जगदीश चंद्र आदि संस्था से जुड़े लोगों ने कड़ी बाजरा चावल आदि का प्रसाद लोगों को वितरित किया प्रसाद लेने वाले लोगों की काफी संख्या में भीड़ बनी रही आज का बनाया हुआ प्रसाद सभी लोगों की इच्छा होती है कि कढ़ी चावल का प्रसाद खाकर मन को एक खुशी मिलती है हनुमान मंदिर बगीची में दूर-दूर से लोग प्रसाद लेने के लिए आते हैं गोवर्धन बाबा के पावन अवसर पर प्रसाद वितरित करने का शुभारंभ बुजुर्ग समाजसेवी लाला धर्मचंद जिंदल कैलाश चंद सिंगला देशराज गोयल आदि समाज के लोगों ने इनकी शुरुआत करने में अहम भूमिका रही है किसी भी कार्य को करने के लिए शुरुआत में अथक प्रयासों की अवस्था होती है उसके बाद कार्य को करने के लिए युवाओं की भूमिका चलती रहती है गोवर्धन बाबा महाराज और विश्वकर्मा दिवस पर पूरे भारतवर्ष में लोग खुशी से त्यौहार को मनाते हैं रात्रि के समय परिजनों के साथ अपने घरों में गोवर्धन बाबा की पूजा अर्चना करते हैं

error: Content is protected !!