प्रदूषण मुक्त रहने के लिए लोग आतिशबाजी ना चलाएं एसडीएम जितेंद्र गर्ग

सोहना बाबू सिंगला

एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदूषण मुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर से लगते जिलों में आतिशबाजी बेचने घर चलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है जिससे कि लोगों को प्रदूषण मुक्त मिल सके दीपावली के पावन त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी चलाने से प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों को उसके धुए से सांस लेने में भी परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन लोगों की मजबूरी है आतिशबाजी चलाएं बिना खुशियां नहीं मनाई जाती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार उनकी पालना करना भी हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए

एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने देशवासियों को दीपावली के पावन त्यौहार के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पावन त्यौहार बहुत बड़ा होता है यह पूरे हिंदुस्तान में लोग बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते हैं इस पावन त्यौहार के अवसर पर रात्रि के समय परिवार के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान से मन्नत मांगते है

एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने आम नागरिकों से दीपावली के पावन अवसर पर भाईचारा बनाए रखने शांति पूर्वक दीपावली के त्यौहार को मनाने के लिए अपील भी की है इतना ही नहीं उन्होंने अपने बच्चों को भी आतिशबाजी से दूर रखने की भी अपील की है उन्होंने यह भी कहा कि बाजारों में भारी संख्या में खरीदारी करने आए लोगों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिससे व्यापारी वर्ग और खरीदारी करने आए लोगों को प्रशासन की ओर से कोई परेशानी ना उठानी पड़े

एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने आम नागरिकों को यह भी कहा कि दीपावली के पावन त्यौहार के अवसर पर सभी प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं बच्चों को रंगोलियां के माध्यम से दीपावली के पावन त्यौहार को प्रेरित करें दीपावली के अवसर पर प्रदूषण मुक्त होने से हमें किसी भी प्रकार की शरीर के अंदर बीमारी बनने का खतरा नहीं पैदा होगा

You May Have Missed

error: Content is protected !!