विधायक और मेयर दोनों नज़दीक ही रहते है और उनके नाक के नीचे काम की सुध नही गुरुग्राम – एक महीने पहले जब भाविका और पार्थ ने अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से नगर निगम गुरुग्राम को नींद से जगाया कि एक वर्ष से भी ज्यादा समय से कमला नेहरू के स्विमिंग पुल का काम शुरू नही हुआ तो नगर निगम ने आनन फानन में ठेकेदार को जगाकर वहाँ भेजा। ठेकेदार भी गुरु निकला उसने दो-तीन दिन में कुछ मज़दूर वहाँ छोड़ दिये और फिर आज तक गायब है। कमला नेहरू पार्क में रोज सुबह घूमने वालो ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले यहाँ पर स्विमिंग पुल बनाने की घोषणा तो हुई लेकिन वर्षो तक केवल गड्ढे खोद कर छोड़ दिये गए है। छोटे बच्चे भाविका और पार्थ ने फिर से समय हिंदुस्तानी, कविश और गिरिशा हिंदुस्तानी के साथ मिलकर इस मुद्दे को उठाया और कहा जब तक यहाँ का काम सुचारू रूप से शुरू होकर अंजाम तक नही पहोचता तब तक बार बार इस मुद्दे को उठाया जायेगा। गिरिशा ने कहा कि लगता है उन्हें यहाँ भूख हड़ताल करनी पड़ेगी। समय हिंदुस्तानी ने कहा कि विधायक और मेयर दोनों नज़दीक ही रहते है और उनके नाक के नीचे काम की सुध नही है। Post navigation मामूली टैक्स ड्यूटी कम करके छाती पीटने लगी बीजेपी : पंकज डावर किसान व खेतीहर मजदूरों के लिए योजना लागू – डीसी