जिला प्रशासन के मुताबिक, करनाल में करीब 63 परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं. करीब 18 हज़ार के आसपास परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बार परीक्षा से पहले करनाल के नोडल अधिकारी मनदीप सिंह ने सभी केंद्रों के सुपरिडेंट की एक मीटिंग ली और उन्हें हिदायतें दीं. करनाल – हरियाणा में एक बार फिर से कर्मचारी चयन आयोग की तरफ पुरुष पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. जिसको लेकर HSSC ही नहीं बल्कि ज़िला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पिछली बार ये पेपर लीक हो गया था और उस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं. वहीं, पिछली बार करनाल में ऐसे भी मामले सामने आए थे, जहां पर किसी परीक्षार्थियों की जगह कोई और आकर परीक्षा दे रहा था, जिसके बाद कई गिरफ्तारियां देखने को मिली थी. पर अब एक बार फिर से ये परीक्षा आयोजित करवायी जा रही है. ये परीक्षा करनाल में 3 दिन आयोजित होगी. 31 अक्टूबर, 1 और 2 नवंबर. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक जबकि शाम को 3 बजे से 4.30 बजे तक रहेगी. एडमिट और आईडी कार्ड से होगी परीक्षा केंद्र में एंट्री वहीं, एंट्री पेपर के शुरू होने से 1 घंटे पहले तक की जा सकेगी. पेपर में परिक्षार्थी को महज एडमिट कार्ड और अपना आईडी कार्ड लेकर आना है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की वीडियो ग्राफी की जाएगी, साथ ही साथ चेकिंग भी होगी कि कोई परीक्षार्थी पर्ची तो लेकर नहीं आया. एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से परीक्षार्थी की शक्ल मिलाई जाएगी. ताकि कोई किसी और की जगह परिक्षा ना दे पाए. करनाल में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए करनाल में करीब 63 परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं करीब 18 हज़ार के आस पास परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बार परीक्षा से पहले करनाल के नोडल अधिकारी मनदीप सिंह ने सभी केंद्रों के सुपरिडेंट की एक मीटिंग ली और उन्हें हिदायतें दीं. HO परीक्षा केंद्र पर लगाए जाएंगे इस बार साफ कह दिया गया है कि परीक्षा में कोई भी बच्चा OMR शीट को खाली नहीं छोड़ेगा. अगर OMR शीट ख़ाली छोड़ी जाती है तो उससे परीक्षा में गड़बड़ी का अंदेशा बढ़ जाता है. वहीं पुलिस की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं और अलग-अलग DSP और थाने के SHO परीक्षा केंद्र पर लगाए जाएंगे. Post navigation करनाल: तैश में आकर युवक ने 5 लोगों को गाड़ी से कुचला, महिला समेत दो की मौत, 3 घायल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की खेल स्टेडियम का नाम उडऩ सिख सरदार मिल्खा सिंह के नाम पर रखने की घोषणा