अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश श्री डी एन भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 26 अक्तूबर तक जिला के 200 गांवों में प्रचार करेगी मोबाइल वैन गुरुग्राम,23 अक्तूबर। गुरुग्राम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मोबाइल वैन को रवाना किया है। गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश श्री डी एन भारद्वाज ने कोर्ट परिसर से हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। इस दौरान सीजेएम एवं डीएलएसए की सचिव श्रीमती ललिता पटवर्धन और पैनल अधिवक्ता भी मौजूद रहे। मोबाइल वैन 26 अक्टूबर को विकास सदन में होने वाले विधिक सेवा शिविर का प्रचार भी करेगी। श्रीमती पटवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गाँव गाँव में क़ानूनी जागरूकता के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव चलाया जा रहा है। ये महोत्सव 2 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ था जिसके तहत गुरुग्राम के सभी गाँवो में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर, सक्षम युवा, आंगनवाड़ी वर्कर, विद्यालयों में कार्यरत लीगल लिटरेसी क्लब के सहयोग से विभिन्न गांवों में कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जा चुके हैं। इसी श्रृंखला में 26 अक्टूबर को लघु सचिवालय के सामने विकास सदन में विधिक सेवा शिविर का प्रचार और कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के व्यापक प्रचार के लिए हालसा ने एक ट्रैवलर वैन गुरुग्राम भेजी है। जो 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक गुरुग्राम जिला के 200 गांवो में जाकर विधिक सेवा शिविर के बारे में प्रचार और नालसा की विभिन्न स्कीम के बारे में जानकारी देगी। श्रीमती पटवर्धन ने बताया कि मोबाइल वैन के साथ हर दिन लीगल वकील, पीएलवी और सक्षम युवा की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि आज सोहना ब्लॉक के 50 गावों में कैंप लगाकर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ताकि आम जन सबंधित विभाग से उनकी योजनाओं का फायदा उठा सकें और अपनी समस्याओं का निपटारा करवा सकें। Post navigation 1947 के विभाजन का दर्द – बुजुर्गों की जुबानी गुरुग्राम में रहने वालों को ही सुधारना है यहां का पर्यावरण: नवीन गोयल