सोहना बाबू सिंगला शुक्रवार को जी॰डी॰गोइनका यूनिवर्सिटी ,सोहना , गुरुग्राम , हरियाणा ने मार्केट कमेटी मैनज्मेंट के साथ मिल कर स्वच्छ भारत की महत्वता पर एक लीगल लिटरेसी कैम्प का आयोजन मार्केट कमेटी एरिया , अनाज मंडी-सोहना , हरियाणा में आज की दिन आयोजन किया। जाने माने वकील और लीगल ऐड कमेटी के मेम्बर्ज़ , प्रफ़ेसर. तब्रेज अहमद , प्रफ़ेसर अज़ीम खान पठान , डॉक्टर राकेश , दक्षिता सांगवान , नम्रता त्रिवेदी , हितेश कैशिक , अभिषेक शर्मा , उदभव त्रिपाठी , नितिन गढ़ाइयाँ ने सरकारी नीतियों जनता तक जरूरतमंद लोगों को क़ानूनी सहायता प्रदान करी। 25 छात्रों ने स्वच्छ भारत की महत्वता को लोगों तक एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अनाज मंडी में लोगों तक बताया । श्री क्रिशन कुमार ने बताया की वहाँ के दुकानदार बंधु एवं ग्राहक ने इस आयोजन की तारीफ़ करी और ज्ञानवर्धक बताया। Post navigation बुजुर्गों को मिलने वाली मासिक पेंशन ना आने के कारण पेंशन पात्र में निराशा देह व्यापार करने वाली तीन महिला व पुरुषों को नग्न अवस्था में पुलिस प्रशासन ने मौके पर किया काबू