गुरुग्राम। दमदमा के राजकीय विद्यालय का नाम शहीद राज सिंह खटाना के नाम पर किया गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहीद राज सिंह खटाना की श्रद्धांजलि सभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया था कि शहीद राज सिंह खटाना के नाम पर गांव का स्कूल किया जाएगा। गांव के स्कूल को अपग्रेड करने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार की ओर से चल रही है । केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्कूल अपडेट करने के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से दूरभाष पर स्कूल को जल्द अपग्रेड करने कि ग्रामीणों की मांग से अवगत करवाते हुए कहा कि अपडेट करने की फाइल की औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि स्कूल का नाम शहीद के नाम होने के बाद स्कूल के अपग्रेड की औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। Post navigation 1947 के विभाजन का दर्द – बुजुर्गों की जुबानी बात उस प्रत्याशी की जिसने न पार्टी बदली न आस्था