अगली पीढ़ी को हरियाणवी लोक कला से जोड़े रखने का प्रयास- महावीर वर्मा गुड़गांव अध्यक्ष
हर वार्ड में सामाजिक सोच के लोगों को जोड़ने का प्रयास- डॉ सारिका वर्मा  बादशाहपुर अध्यक्ष

गुरुग्राम 17.10.2021 अशोक विहार मैं आज शाम आम आदमी पार्टी गुड़गांव ने पंडित लखीमपुर की पुण्यतिथि को मनाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन कियाl जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आज रागिनी कंपटीशन कर हर जिले में उत्सव मना रही है l गुडगांव विधानसभा अध्यक्ष महावीर वर्मा ने कहा सूर्यकवि पंडित लखमी चन्द का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के गाँव जांटीकलां में  1903 को हुआ था ।  चार दशक तक हरियाणा लोक कला में छाए रहे पंडित लखमी चंद का अलग ही मुकाम रहा। उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में अपनी रागिनियों से लोगों के मन को मोहा। राम आदलक्खा जी ने कहा पंडित लख्मी चंद, धनपत, मेहर सिंह और मांगेराम की हजारों रागिनियां आज भी युवा कलाकार गाते है। 

डॉ सारिका वर्मा ने कहा हमारी कोशिश है कि गुडगांव के हर वार्ड में हम अपनी विचारधारा वाले कर्मठ साथी जोड़ें और लोगों की स्थानीय समस्याएं सुलझाने का प्रयास करें l  वार्ड 17 के जेएस दहिया ने बताया की गलियों में लावारिस कुत्तों की समस्या बहुत तंग कर रही है और हाल ही में कई लोगों पर कुत्तों द्वारा हमला हो चुका हैl प्रमोद कटारिया ने कहा की आवारा पशुओं- कुत्ते सूअर गाय बैल का यह मुद्दा कई बार उठाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गईl सुशीला कटारिया और नितिन कुमार ने कहा की आवारा पशु बीमारी तो फैलाते हैं साथ ही एक्सीडेंट का कारण भी बन जाते हैंl नरेंद्र कुमार, धीरेंद्र डागर ने कहा एमसीडी कमिश्नर से निवेदन करेंगे कि गुडगांव के लोगों की इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर किया जाएl

इस मौके पर अनुराग शर्मा ,गजेंद्र कश्यप (गरीब प्रधान) पूनम कश्यप ,अमित शर्मा ,सुरेंद्र यादव भगवान सिंह ,नरेश कुमार, पवन गुलिया और अन्य साथी उपस्थित थेl

error: Content is protected !!