छोटे ने किया बड़े को सम्मानित

रेवाड़ी,15 अक्टूबर (पवन कुमार )I 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ में सेवा प्रकोष्ठ के 156 कार्यकर्ताओं ने सतीश खोला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलकर उन्हें हरियाणा रत्न और आधुनिक डिजिटल मुख्यमंत्री की उपाधि दी और इसी के साथ सतीश खोला मुख्यमंत्री को अवार्ड देने वाले पहले व्यक्ति हो गये I

मुख्य्मंत्री 15 अगस्त,26 जनवरी को हरियाणा के प्रीतिभाओं को सम्मानित करते आयें है और आज सतीश खोला ने उन्हें सम्मानित कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर नहीं अपने ऊपर चार चांद लगा लिए I उनका दर्जा मुख्यमंत्री से भी ऊपर का हो गया I

वह तो शुक्र है की सतीश खोला ने राज्यपाल (गवर्नर) को सम्मानित नहीं किया, हो सकता है कि वह निकट भविष्य में राव इंद्रजीत को अहीरवाल रत्न कि उपाधि दे दे I अगर ऐसा हुआ तो राव नरवीर को भी एक बार सोचना पड़ेगा I राजनीति पता नहीं क्या-क्या करवाती कहा नहीं जा सकता, लगभग 7 साल पूर्व, पूर्व विधायक रणधीर कापड़ीवास ने अपने से छोटे राव इंद्रजीत के पैर छू कर आशीर्वाद प्राप्त किया,तब वह रेवाड़ी विधायक बने परन्तु सतीश खोला ने तो एक प्रकार से मुख्यमंत्री को सम्मानित कर यह साबित कर दिया उनका दर्जा मुख्यमंत्री हरियाणा से कहीं ज्यादा हैI

अब बात करें डिजिटल मुख्यमंत्री की हमारे तो समझ में आया नहीं सतीश खोला इसमें मुख्यमंत्री का मान बढ़ा रहे हैं या उन पर व्यंग कर रहे है,खैर जो भी है यदि वह डिजिटल मुख्यमंत्री हैं तो खोला जी यह तो बताइए कि मुख्यमंत्री को ऑपरेट कौन करता है I