गुरूग्राम, 12 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे क्लीन इंडिया अभियान के तहत आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला में हेलीमंडी व गांव धर्मपुर में श्रमदान एवं प्लास्टिक रोकथाम हेतु स्वच्छता जागरूकता संबंधी गतिविधियो का आयोजन किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक कृष्ण लाल पारचा ने बताया कि स्वयंसेवक मनीषा ने गांव धर्मपुर में संकल्प युवा मंडल के साथ मिलकर गलियों एवं नालियों में फैकें हुए प्लास्टिक के कचरे एवं बोतल आदि एकत्रित करने के साथ साथ ग्रामीणों को पोलीथिन की जगह कपड़े या जूट के बायोडीग्रेडेबल बैग के प्रयोग के लिए जागरूक किया।

श्री पारचा ने बताया कि क्लीन इंडिया अभियान के तहत आज युवा मंडल द्वारा हेलीमंडी स्थित यादव कॉलोनी में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें उन्होंने आस- पास फैले कचरे को उठाते हुए आमजन को अपने आस पास साफ -सफाई रखने का सन्देश दिया। युवा मंडल की टीम ने इस दौरान लोगों को श्रमदान करने तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की।

error: Content is protected !!