मृतक की पहचान पटोदी निवासी राजरानी के रूप में. संडे सुबह घर से बिना बताए निकल गई थी महिला फतह सिंह उजालापटौदी । पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव इच्छापुरी में स्थित पौराणिक महत्व के शिव मंदिर परिसर में बने हुए शिव कुंड में ही एक वृद्ध महिला का शव मिला है । मृतक महिला की पहचान राजरानी 65 वर्ष निवासी पटौदी के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचे शिव कुंड से मृतक महिला के शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पटोदी निवासी राजरानी 65 वर्ष पत्नी कृपाराम सोनी कथित रूप से दिमागी रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं थी । वह संडे सुबह के समय किसी के साथ गांव इच्छापुरी में स्थित शिव मंदिर तक पहुंच गई। इसके बाद में संडे मध्य रात्रि को ही पटौदी थाना पुलिस को किसी के द्वारा सूचना दी गई कि इच्छापुरी शिव मंदिर परिसर के शिव कुंड में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है । इसके बाद में मौके पर पहुंची पीसीआर के द्वारा गांव के सरपंच बिजेंदर सिंह से संपर्क किया गया और मौके पर पहुंचने के बाद मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी । बताया गया है इसके बाद वृद्ध मृतक महिला को पटौदी के नागरिक अस्पताल में लाया गया और यहां पर पटौदी शहर के ही कुछ प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा भी महिला की पहचान का प्रयास किया गया । लेकिन इसी बीच पटौदी नागरिक अस्पताल में ही कार्यरत एक कर्मचारी के द्वारा मृतक वृद्ध महिला को पहचान लिया गया । उसके बाद में मृतक महिला के परिजनों से पुलिस के द्वारा संपर्क किया गया । पटोदी थाना पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। Post navigation बाबा रामप्रसाद निर्वाण दिवस पर धार्मिक आयोजन बाजरा सरकारी खरीद का मामला : इंद्रजीत के दावे के मुताबिक मंगलवार को भी नहीं बाजरे की सरकारी खरीद