97 वर्षीय पूर्व सरपंच जगदीश चन्द्र ने ध्वजारोहण किया फतह सिंह उजालापटौदी। गांव खंडेवला मे बाबा रामप्रसाद निर्वाण दिवस के अवसर पर मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर कमेटी एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे सहित आस-पास के गांवों के लोगो ने बड़ी संख्या में मंदिर आकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में सुबह हवन पूजन हुआ, जिसके समापन पर भंडारा शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। इसके अलावा इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 97 वर्षीय पूर्व सरपंच जगदीश चन्द्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया। दोपहर बाद बाबा की झांकी सजाई गई। ढोल नगाड़ों एवं गाजेबाजे के साथ पुरे गांव की परिक्रमा करने के बाद झांकी पुनः मन्दिर मे पहुंची। नेशनल अवार्डी मुख्य अध्यापक राजसिंह शर्मा के अनुसार भंडारे को सफल बनाने में लोगों का बढ़-चढ़कर योगदान रहा। हर वर्ष मंदिर कमेटी बाबा रामप्रसाद मंदिर पर वार्षिक भंडारा आयोजित करती है और लोगों का इसमें काफी योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के प्रति क्षेत्र व जिला सहित आसपास के जिलों के लोगों की भी आस्था है। इस मौके पर सेवानिवृत्त हेडमास्टर ब्रहम सिंह राठी, हेडमास्टर राजसिंह शर्मा, डॉक्टर ताराचंद, कुलदीप जांगड़ा, कृष्ण राठी, जीतराम मास्टर, यशपाल फरीदपुर, अनूप शर्मा, मुकेश मास्टर, योगेश खंडेवला, सोनू, मास्टर सतबीर, मास्टर राजसिंह, दरिया सिंह कटारिया, रामोतार, पंडित नरेन्द्र, धर्मबीर लम्बरदार आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे Post navigation महाराजा अग्रसेन के जीवन संकल्पों को लेकर निकाली शोभायात्रा इच्छापुरी मंदिर शिव कुंड में मिला महिला का शव