मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अमृतमहोत्सव धूमधाम से मनाने के दिये हैं निर्देश :गजेंद्र फौगाट

आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाना सौभाग्य : सुभाष आहूजा
हरियाणा कला परिषद व वैश्य संस्था करेगी लगातार आयोजन : संजय भसीन
गजेंद्र फौगाट के नेत्तृत्व में वैश्य संस्था ऑडिटोरियम में कलाकारों का धमाल,महावीर गुड्डु ने गाया नाहरसिंह
सभी ने की प्राचार्य संजय गुप्ता की भूरी भूरी प्रशंसा
जाह्नवि बटला के नृत्य ने किया ताली बजाने पे मजबूर,पँचकुल की दिव्यांग तेजस्विनी ने सुनाया देशभक्ति गीत
प्रकाश मालिक की नृत्य की टीम,अनिल की मिमिकरी व इंडिया गोट टैलेंट के डांसर छाए
कॉलेज स्कूल बंद होने पर भी पहुंचे सैंकड़ों युवा कला परिषद कलाकारों की प्रस्तुति पे नाचे

रोहतक 9 अक्टूबर : आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हरियाणा कला परिषद व वैश्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में युवा जमकर झूमे । इस अवसर पर प्रदेश के चोटी के कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में विख्यात कलाकार गजेंद्र फोगाट, महावीर गुड्डू, जानवी बटला, अनिल, विशेष भंडारी, रवि पांचाल, तेजस्विनी, वीरांगना व दिवाकर ग्रुप,प्रकाश मालिक, अनिल समेत अनेकों कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष आहूजा व हरियाणा कला परिषद निदेशक संजय भसीन ने सामूहिक रूप से सभी कलाकारों को आशीर्वाद दिया व सम्मानित किया । कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे वैश्य संस्था के प्रधान विकास गोयल ने आए हुए सभी मेहमानों व कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की व उनका स्वागत किया ।

कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे गजेंद्र फौगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेश पे आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।मुख्य अतिथि सुभाष आहूजा ने इस अवसर पे युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि अवसर यह भी विशेष है कि वैशय कॉलेज अपनी स्थापना कि 75 वर्ष तथा आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । हरियाणा के प्रख्यात लोक कलाकार गजेंद्र फोगाट तथा महावीर गुड्डू ने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए

इस ग्रुप में भारत प्रसिद्ध जानवी बटला तेजस्विनी भजन गायक तथा इंडिया गोट टैलेंट की डांस टीम ने भावभीनी प्रस्तुति दी
प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता की प्रस्तुति पर विद्यार्थी झूम उठ

श्री संजय भसीन ने कहा की मध्य हरियाणा में वैश कॉलेज को सांस्कृतिक गतिविधियों का हब बनाया जाएगा तथा यहां सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री पवन मित्तल खरकिया, श्री राहुल जैन गांधरवाल, श्री अनिल बिंदल, श्री सतीश गोयल, मैडम रश्मि छाबड़ा प्रिंसिपल हिंदू कॉलेज ने शिरकत की

मुख्य रूप से डॉ एनसी गर्ग, प्रवीण बंसल, डॉ वीरेंद्र खुराना, मनोज गर्ग, डा फूल सिंह, पिंक प्रभा, मोनिका गुप्ता, गीता गुप्ता विकास चाहर , उमेश मिश्रा पिंकी यादव, डॉक्टर विनीत बाला राजल गुप्ता उपस्थित रहे !

You May Have Missed

error: Content is protected !!