समाजसेवी स्वर्गीय कंवर जगन सिंह के नाम पर रखा गया है सड़क का नाम*

गुरुग्राम,09 अक्तूबर। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 10 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे सेक्टर 12 स्थित ऑटो मार्केट के समीप बनी सड़क के नामकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। इस सड़क का नाम किसान हितेषी व समाजसेवी स्वर्गीय कवर जगन सिंह के नाम पर रखा गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुराने दिल्ली रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित इस रोड का नामकरण समाजसेवी व प्रसिद्ध किसान स्वर्गीय श्री कंवर जगन सिंह के नाम पर किया जाएगा। सड़क नामकरण का कार्य केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कर कमलों से रविवार 10 अक्तूबर को किया जाएगा।

नगर निगम के एसडीओ कृष्ण कुमार ने नामकरण किए जाने वाली सड़क का विवरण देते हुए बताया कि करीब 500 मीटर लंबी व 60 फुट चौड़ी यह सड़क पुराने दिल्ली रोड से शुरू होकर ऑटो मार्किट से गुजरते हुए सेक्टर 12 के चौक पर जाकर मिलती है।

इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री दोपहर 11:45 बजे गुरुग्राम जिला के गांव कासन स्थित श्री मोनी बाबा गौशाला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!