मेदांता होस्पिटल गुरुग्राम में एडमिट है तजिन्द्र सिंह विर्क। लखीमपुर खीरी हत्या कांड का चश्मदीद गवाह है तजिन्द्र सिंह विर्क। तजिन्द्र सिंह विर्क ने कहा हम पर जानलेवा हमला किया। गुरुग्राम। दिनांक 07.10.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया के लखीमपुर खीरी हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल हो गए किसान नेता तजिन्द्र सिंह विर्क मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में एडमिट है।उन्होंने बताया कि तजिन्द्र सिंह विर्क तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।तजिन्द्र सिंह विर्क तीन अक्तूबर को लखिमपुर खीरी हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उनके सिर में काफ़ी गंभीर चोटें थी और सिर की हड्डी टूट गई थी,जिसका ऑपरेशन हुआ है।उनको काफ़ी चोटें लगी हुई है।उन्होंने बताया कि आज मेदांता हॉस्पिटल में किसान नेता तजिन्द्र सिंह विर्क से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लखीमपुर खीरी हत्याकांड में वायरल वीडियो में तजिन्द्र सिंह विर्क सबसे आगे दिख रहे हैं।वो लाल पगड़ी में है।तजिन्द्र सिंह विर्क लखीमपुर खीरी हत्या कांड का चश्मदीद गवाह है।बातचीत में तजिन्द्र सिंह विर्क ने बताया कि हम सभी किसान प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद वापस जा रहे थे तो अचानक पीछे से थार गाड़ी ने हमें रौंदते हुए हम पर जानलेवा हमला किया और आगे निकल गई तथा उसके पीछे दो गाड़ियां हमें कुचलते हुए निकल गयी जिसमें कई किसानों की मौत हो गई और काफ़ी किसान घायल हो गए।उन्होंने कहा कि ये हमला किसानों को जान से मारने के लिए किया गया था।उन्होंने लखिमपुर खीरी हत्याकांड में शामिल आशीष मिश्र टेनी,उनके पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी तथा उसके साथी गुंडों को गिरफ़्तार करके उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की माँग की। उन्होने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि किसान देश की आत्मा है।किसानों को कुचलकर हत्या करना देश की आत्मा पर गहरी चोट है।उन्होंने लखीमपुर खीरी हत्याकांड के दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार करके सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की माँग की। उन्होने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। Post navigation बुधवार को 03 लोग कोरोना को मात देकर मुख्यधारा में लौटे केवल ‘तीन साल’ बाद हिन्दुस्थान बनेगा ‘हिन्दू राष्ट्र’ …. स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने किया दावा