– संयुक्त आयुक्त ने जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट विंग के सदस्यों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरूग्राम, 6 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम के जोन-4 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने इनफोर्समैंट विंग के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ और अधिक प्रभावी रूप से कार्रवाई करें।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि इनफोर्समैंट विंग के सदस्य अपने क्षेत्र में लगातार गश्त एवं निगरानी करें। अगर कोई व्यक्ति अनाधिकृत निर्माण, अतिक्रमण या अवैध कब्जा करता है, तो प्राथमिक स्तर पर ही उस पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पूर्व बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति लेना आवश्यक है। अगर कोई व्यक्ति बिना बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के निर्माण करता है, तो ऐसे निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही निगम जमीनों पर अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने इनफोर्समैंट विंग द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की।

error: Content is protected !!