गुरुग्राम, 4 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वच्छ भारत में मोदी जी विषय पर मंगलवार 5 अक्टूबर को एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल होंगी। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से आयोजित इस सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान पर मंथन किया जाएगा। अभियान को और तेजी से चलाने के लिए सांसद सुनीता दुग्गल समेत कई अतिथि पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा हैं। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आदेशानुसार यह सेमिनार एमजी रोड स्थित जीआईए हाउस के सभागार में होगा। नवीन गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 20 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छता अभियान चलाकर अपने काम के एजेंडे को जनता के बीच रखा है। लोगों को प्रेरित किया है।नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का बड़ा संदेश देशवासियों को दिया था । उसी संदेश को मानते हुए ना केवल भाजपा कार्यकर्ता बल्कि आम जनता में भी पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। Post navigation गांव नाथूपुर में अनाधिकृत निर्माणों पर चला निगम का पीला पंजा नगर निगम वार्ड 34 उपचुनाव : जीत रमा रानी राठी की, बेनकाब हुई भाजपा !