मोबाइल लाइन्स, मोबाइल टावर्स कंपनियां को मेयर ने किया आगाह
7 दिनों में जुर्माना भरें नहीं तो लाइन्स काटने का काम शुरु

पंचकूला, 03 अक्टूबर। नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम को अब 9 महीने हो चुके हैं और इस दौरान हमने कोशिश की है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण पंचकूला शहर की सुंदरता पर एक बहुत बड़ा बदनुमा दाग है और नगर निगम नहीं चाहता कि पंचकूला में जगह-जगह झुग्गी बन जाए या फिर रेहड़ी फड़ी वाले का कब्जा हो जाए। शहर की सुंदरता को खराब कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर को अतिक्रमण फ्री पंचकूला बनाना है। मोबाइल टॉवर्स, मोबाइल लाइंस कंपनियों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि ये कंपनियां नगर निगम को अपना करोड़ों रूपयां बकाया जल्द पूरा दे, नही तो एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि 7 दिनों में पेमेंट पूरी नहीं की गई तो सीलिंग करने और लाइंस काटने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पंचकूला शहर पढ़े-लिखें लोगों का शहर है। यहा कुछ लोग शहर की सुंदरता व विकास पर खुश नही है। उनका शहर की सुंदरता से कोई लेना देना नही है, उनका कार्य केवल विकास कार्य रूकवाना है। मेयर ने निगम के अधिकारियों को चेतावनी देंते हुए कहा कि निगम में ईमानदारी से कार्य करे, नही तों नियमानुसार कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

मेयर ने बताया कि मोबाइल टॉयलेट्स और मार्केट में बने शौचालयों की मरम्मत का काम बचा हुआ है और इसके टेंडर लगा दिए गए हैं और इन कामों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेहड़ी फड़ी वालों के लिए ड्रा निकाल दिए गए हैं और अधिकतर रेहड़ी फड़ी वाले अपनी जगह पर चले गए हैं। मेयर ने बताया कि टाउन एंड वेंडिंग कमेटी में नए प्रस्ताव लाकर बाकि रेहड़ी फड़ी वालों के लिए सोचा जाएगा और जो भी अपनी जगह पर शिफ्ट नहीं होगा उस को दी गई जगह को कैंसिल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को जल्द गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा और अब तक नगर निगम ने 139 टेंडर अलॉट कर दिए हैं वहीं अभी 100 टेंडर पाइप लाइन में है। मेयर ने कहा कि आने वाले 6 महीनों में पंचकूला के अंदर करोड़ों रुपए के काम चालू मिलेंगे हालांकि पिछले दिनों बारिश के कारण कामों के होने में रुकावट आई थी।

error: Content is protected !!