मंगल सिंह प्राचीन शिव मंदिर टोडापुर में धार्मिक अनुष्ठान

फतह सिंह उजाला

पटौदी । भारतीय सनातन संस्कृति में धर्म ग्रंथों के साथ-साथ धर्म ग्रंथों की कथा का वाचन अपना एक अलग ही विशेष धार्मिक महत्व रखता है । इसी कड़ी में आषाढ़ मास की एकादशी से मंगल सिंह प्राचीन शिव मंदिर टोडापुर हेली मंडी परिसर में होने वाली साप्ताहिक भागवत कथा के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

यह कलश यात्रा मंगल सिंह प्राचीन शिव मंदिर परिसर से आरंभ होकर हेली मंडी नगरपलिका के विभिन्न वार्ड और महत्वपूर्ण बाजारों से होती हुई पुनः लौटकर भागवत कथा आयोजन स्थल पर कलश स्थापना के साथ में समापन हुई । इस साप्ताहिक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्वामी सुशील गिरी महाराज के सानिध्य में भागवत कथा वाचक देवेश कृष्ण शास्त्री के द्वारा आरंभ किया जा रहा है । इसके लिए मंदिर परिसर में संपूर्ण तैयारियां किया जाने के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था भी की गई है ।

किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के आरंभ में निकाली जाने वाली कलश यात्रा के मौके पर महिलाओं के द्वारा धारण किए जाने वाले पीत वस्त्र अथवा पीलिया ओढनी के साथ-साथ हाथों में लिए भगवा ध्वज को देखते हुए पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा की अगुवाई इस धार्मिक आयोजन के यजमान अमीर सैनी दंपति के द्वारा किया गया । इस मौके पर विशेष रुप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पालिका पार्षद विनोद शर्मा , समाजसेवी डॉ सुरेंद्र गर्ग , विजय भारद्वाज , जितेंद्र चौहान , तेजपाल सिंह चौहान , रणजीत सिंह चौहान, संजय सिंह चौहान , हेलीमंडी पालिका पार्षद मदन लाल अग्रवाल, पूर्व सरपंच नरेंद्र पहाड़ी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे । भाजपा नेता एवं पूर्व पालिका पार्षद विनोद शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं का आह्वान किया है कि मंगल सिंह प्राचीन शिव मंदिर टोडापुर हेली मंडी में आयोजित हो रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का श्रवण कर धर्म लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!