हरियाणा प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट (HPSWT) की मांग पर हरियाणा बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने जताई सहमति, ट्रस्ट ने किया बोर्ड चेयरमैन का धन्यवाद भिवानी:~ पिछले दिनों HPSWT का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह से मिला और एक मांगपत्र सौपा जिसमे हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के हित के अनेक मुद्दे उनके सामने रखे जिसमे से कुछ मुद्दों पर डॉ जगबीर सिंह ने अपनी सहमति जताते हुए उनकी बातों को ध्यान से सुना और छात्रो के भविष्य को देखते हुए बहुत बड़ी राहत प्रदान की जिसमे 10वी के कम्पार्टमेंट की परीक्षा अगस्त 2021 में पास करने वाले छात्रो को 12वी कक्षा में दाखिला प्रदान करने की छूट शामिल हैं गौरतलब हैं कि हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई के बहुत से ऐसे छात्र थे जो 10वी में एक विषय मे फेल थे और उन्हें 11वी कक्षा में अस्थाई दाखिला दिया गया था लेकिन दो चांस जाने के बाद उनका 11वी का परीक्षा परिणाम स्कूल द्वारा रोक लिया गया या फिर रद्द कर दिया गया लेकिन शिक्षा बोर्ड ने छात्रो के हित को देखते हुए उन्हें एक अधिक मर्सी चांस दिया जिसके बाद बहुत से छात्र पास घोषित हुए अब एक विशेष प्रावधान के तहत ऐसे छात्र 12वी मे प्रवेश के योग्य हैं इसके लिए हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील नागपाल ने हरियाणा में स्थित सभी प्राइवेट स्कूलों की तरफ से हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह का आभार प्रकट किया और कहा कि हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालक उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी शिक्षा बोर्ड स्कूलो के साथ साथ छात्रो के हित मे फैसले लेते रहेंगे इसके साथ ही सुशील नागपाल ने ड्रा जगबीर सिंह से माँग की है कि पिछले सत्र में कोरोना के कारण ऐसे छात्र जो हरियाणा बोर्ड से 10वी पास हैं और 11वी में हरियाणा बोर्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नही करवा सके एक विशेष प्रावधान के तहत हजारो छात्रो के हित को देखते हुए ऐसे छात्रो को भी राहत प्रदान की जाए ताकि छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सके और अपने भविष्य का निर्माण कर सके ओर ऐसे छात्र 12वी कक्षा में दाखिला ले सके और इसी सत्र में 12वी की बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सके अगर उन्हें इसी सत्र में 12वी में दाखिला देने की परमिशन नही दी गई तो हजारो छात्रो का एक साल बर्बाद हो जाएगा Post navigation ओम प्रकाश चौटाला ने जींद रैली में जारी किया मिनी-चुनावी घोषणा पत्र तानाशाह बने भाजपा जिला अध्यक्षः सुनील चौहान