किसान आंदोलन के भारत बंद के आह्वान को मिले ऐतिहासिक अभूतपूर्व और व्यापक जन समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। गुरुग्राम। दिनांक 29.09.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के भारत बंद के आह्वान पर पूरे देश में ऐतिहासिक,अभूतपूर्व और व्यापक जन समर्थन मिला है।उन्होंने कहा कि गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के भारत बंद का असर पूरी दुनिया ने देखा।किसान आंदोलन के भारत बंद की गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर की तस्वीरें पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर छायी रही। देश के अन्नदाताओं की उचित मांगों के लिए शांतिपूर्ण विरोध के 10 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान पर भारी सकारात्मक,शानदार और अभूतपूर्व जन समर्थन मिला है।अधिकांश स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों की सहज भागीदारी देखी गई।भारत के 23 से अधिक राज्यों से,कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना के बिना,बंद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।संयुक्त किसान मोर्चा सभी को बधाई देता है जिन्होंने भारत बंद को पूरे दिल से और शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाया,और कई सह-संगठनों और अन्य संगठनों की सराहना करता है जिन्होंने बंद को अपना समर्थन दिया है।इसी तरह,बंद में कई गैर-किसान संगठनों को किसानों के साथ एकजुटता में,और अपने स्वयं के मुद्दों को भी उठाते हुए देखा गया।भारत बंद के हज़ारों कार्यक्रमों में करोड़ों नागरिकों ने हिस्सा लिया। संयुक्त किसान मोर्चा सभी नागरिकों और संगठनों को बधाई देता है जिन्होंने भारत बंद में भाग लिया और इसे बड़ी सफलता दिलाई।किसान आंदोलन के भारत बंद के आह्वान को मिले ऐतिहासिक अभूतपूर्व और व्यापक जन समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करता है। किसान आंदोलन के भारत बंद की सफलता से साफ़ हो गया है कि जनता किसानों की जायज़ मांगों और सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध पर सरकार के अड़ियल,अनुचित और अहंकारी रुख से त्रस्त हैं। सरकार किसान आंदोलन के भारत बंद के आह्वान को मिले ऐतिहासिक अभूतपूर्व और व्यापक जन समर्थन को देखते हुए तीनों काले कानूनों को वापिस ले लें और एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाए। आज धरने पर शामिल होने वालों में बलवान सिंह दहिया,जयप्रकाश रेडू,ईश्वर सिंह पातली,योगेश्वर दहिया,एमपी सिंह किलहोड,ब्रह्म प्रकाश राठी,फ़ूल कुमार,पंजाब सिंह,नवनीत रोजखेड़ा,जगमाल मलिक,सूबे सिंह यादव एडवोकेट,अनिल ढिल्लो,तेजराम यादव,मनीष मक्कड़,राजबीर कटारिया,सुखविंदर,राहुल कुनडू,सुरेंदर सिंह, अमित सिंह,आकाशदीप,रणजेय सिंह तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती महाराज का गुरूग्राम मे होगा भव्य स्वागत नगर निगम में भ्रष्ट अधिकारियों पर की जाएगी कार्रवाई – राव इंद्रजीत