सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह


गुरूग्राम, 28 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम गुरूग्राम में मनोनीत किए गए तीन सदस्यों को निष्ठा की शपथ दिलाई। मंगलवार को सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था।
राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए इस समारोह में मेयर मधु आजाद ने मनोनीत सदस्य यादराम जोया, मनीष यादव व कृष्ण कुमार को निष्ठा की शपथ दिलाई तथा नगर निगम गुरूग्राम के सदन में शामिल होने पर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, भारतीय जनता पार्टी गुरूग्राम की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर एवं निगम सचिव रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार एवं हरीओम अत्री सहित निगम पार्षदगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।