— कांग्रेस नेता ललित शर्मा के बेटे स्व0 आनंदित व कांग्रेस नेता अंगपाल के पिता स्व0 सूरत सिंह के आकस्मिक निधन पर भी शोक प्रकट करने पहुंची कुमारी सैलजा
— सेक्टर 15 गुरुद्वारा साहिब में बच्चो को पोलियो बून्द भी पिलाई

पंचकूला ,26 सितम्बर 2021। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा पंचकूला के विभिन्न शोक सभाओं में पहुंची।जम्मू कश्मीर में हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए मेजर अनुज राजपूत के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाने के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा कांग्रेस पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची तो उसके बाद सेक्टर 10 पंचकूला में कांग्रेस नेता ललित शर्मा के नौजवान बेटे आनंदित की शोक क्रिया में परिजनों के साथ दुख सांझा करने पहुंची।कुमारी सैलजा ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि वकील कुलबंश सिंह व कांग्रेस नेता ललित शर्मा के साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है।दरअसल,दोनों के इकलौते नौजवान बेटो के आकस्मिक निधन से पूरे शहर में शोक की लहर है।कुमारी सैलजा ने तीनों शोक संतप्त परिवारों के साथ काफी समय बिताकर दुख सांझा किया।कुमारी सैलजा इन दोनों जगह शोक प्रकट करने के बाद सेक्टर 15 पंचकूला के गुरद्वारे में कांग्रेस नेता अंगपाल के पिता जी स्व0सूरत सिंह की शोक सभा मे अंतिम अरदास करने पहुंची।

कुमारी सैलजा ने गुरुद्वारे में बच्चो को डॉक्टरों व नर्सिंग टीम द्वारा दी जारी पोलियो बून्द भी पिलाई।सैलजा ने कहा कि बच्चो की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मापदण्ड अपनाए जाने जरूरी है।उन्होंने बच्चो को प्रोत्साहित किया तो वही उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

कुमारी सैलजा के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन,पूर्व सीपीएस व उनके राजनीतिक सचिव रामकिशन गुर्जर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप चौधरी ,सुधा भरद्वाज, अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस कांग्रेस नेता जगन्नाथ,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया,,पूर्व प्रधान नगर परिषद मनवीर गिल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव भारद्वाज,पूर्व पार्षद जलमेघा दहीया, आरके कक्कड़,पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस व पूर्व पार्षद, कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा, योगेंद्र कवात्रा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै, सतीश कादियान प्रधान बार एसोसिएशन पंचकूला,राज सिंह चौहान एडवोकेट,दीपांशु बंसल व अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!