— शिवालिक गौरव से सम्मानित करके परिवारजनो को दी बधाई— चन्द्रमोहन ने कहा,हमारे लिए गर्व की बात कि पंचकूला के बच्चो ने यूपीएससी में उत्तीर्ण किया स्थान पंचकूला ,26 सितम्बर 2021 – संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में सेक्टर 7 निवासी आयुष गुप्ता व सेक्टर 8 निवासी जयंत पूरी ने पंचकूला शहर का नाम रोशन किया है।हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके चन्द्रमोहन ने आल इंडिया 74 वां रैंक हासिल करने वाले आयुष गुप्ता व 210 रैंक हासिल करने वाले जयंत पूरी को उनके निवास स्थान पर जाकर शिवालिक गौरव के साथ शील्ड व बुके देकर सम्मानित किया।पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने बच्चो को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद भी दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चन्द्रमोहन के साथ शिवालिक विकास मंच के प्रधान व पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,प्रियंका हुड्डा,दीपांशु बंसल व निपुण हुड्डा समेत अन्य लोग सम्मानित करने पहुंचे। चन्द्रमोहन के आने पर आयुष गुप्ता के पिता सर्वण गुप्ता व जयंत पूरी के परिवार ने स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इसके साथ ही 69 वां रैंक हासिल करने वाली अक्षिता गुप्ता को भी टेलीफोन पर चन्द्रमोहन ने बधाई दी। चन्द्रमोहन ने बताया कि यूपीएससी में चयन के लिए कठिन परिश्रम व साहस की जरूरत के साथ दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है।इस परीक्षा में उच्च स्थान लेने वाले बच्चे वर्षो से मेहनत करते है। Post navigation किसानों के नुकसान का आकलन करके तुरंत ही मुआवजा दिया जाए : पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन पंचकूला में शहीद अनुज के घर पहुंची कुमारी सैलजा,पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन व अन्य कांग्रेस नेता साथ पहुंचे