गुरुग्राम में आज 29 हजार 567 लोगों ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन गुरुग्राम, 25 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिला के 07 नागरिक कोविड 19 संक्रमण पर जीत दर्ज कर फिर से अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट आये है। वही 06 नागरिकों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला में अब तक 01 लाख 80 हजार 218 नागरिक इसके प्रभाव से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में टेस्टिंग अभियान के तहत आज 3334 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिला में अभी तक कुल 19 लाख 48 हजार 164 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिसमे से 17 लाख 63 हजार 653 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला में कुल एक्टिव केस 36 रह गए हैं, जिनमें से 33 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना वैक्सीनेशन करवाने के साथ साथ अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित जरूर करे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी नागरिक सुरक्षित व सचेत रहते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करे। Post navigation जिला में आज 98 टीकाकरण केन्द्रों पर 29 हजार 567 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन रविवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत केवल 05 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज