-श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति ने किया क्षमा वाणी पर्व का आयोजन
-मेयर मधु आजाद, संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला भी पहुंचे

गुरुग्राम। जैन समाज के अनूठे क्षमा वाणी पर्व यहां श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति की ओर से यहां सदर बाजार के निकट जैन बारादरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने शिरकत की।

श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति के प्रधान मुनेश जैन व महामंत्री मुकेश जैन ने अतिथियों को बताया कि हर साल यह अनूठा पर्व समिति की ओर से आयोजित किया जाता है। इस पर्व पर जैन समाज के लोग एक-दूसरे से उन गल्तियों की क्षमा मांगते हैं, जो उनके मन, काया, वचन से जाने-अनजाने में हुई हों। इंसानी जीवन में कोई न कोई गल्ती हर किसी से होती है। ऐसे में किसी का दिल भी दुख जाता है। इसलिए साल में यह पर्व मनाकर जैन समुदाय गल्तियों की माफी मांगता है।

इस कार्यक्रम में मेयर मधु आजाद व संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने जैन समाज की ओर से इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित डाक्टरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नीरा जैन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाया गया। मंगलाचरण व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

अपने संबोधन में मेयर मधु आजाद ने क्षमावाणी पर्व पर कहा कि यह उनका सौभागय है कि वे इस पर्व पर यहां पहुंची हैं। वे भी यहां जाने-अनजाने में हुई गल्तियों की माफी मांगती हैं। उन्होंने कहा कि जैन समाज के सभी पर्व सर्व समाज को कोई ना कोई संदेश देते हैं। समाज को इनका लाभ लेकर अपने जीवन को बुराइयों से बचाना चाहिए।

संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने कहा कि हकीकत में ही क्षमावाणी पर्व अनूठी परम्परा है। यह परम्परा सरकारी विभागों में भी शुरू होनी चाहिए। कभी कोई गलती होती है तो अधिकारी,कर्मचारी आम जनता से माफी मांग सकते हैं। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि क्षमावाणी पर्व पर साल भर हुई गल्तियों की क्षमा जैन समाज के लोग मांगते हैं। साथ ही भविष्य के लिए भी यही सोचकर चलते हैं कि हमें किसी को सताना नहीं चाहिए। इस अवसर पर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उप-प्रधान वीरेंद्र जैन, सह-मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष हरी किशन जैन, श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रधान नरेश कुमार जैन, उप-प्रधान रविन्द्र जैन, महामंत्री अशोक कुमार जैन, सह-मंत्री जैनेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जैन समेत काफी सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!