हांसी को जिला बनाओ की मांग को लेकर 25 सितम्बर शनिवार को भूख हड़ताल का आह्वान  शहर व्यापारी लगाएगें धरना  
भूख हड़ताल के समर्थन में प्रताप बाजार एसोसिएशन  की एक मिटिंग मार्किट के प्रधान राकेश भाटिया की अध्यक्षता में हुई। 

हांसी ,23 सितम्बर । मनमोहन शर्मा

राकेश भाटिया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय से हांसी को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन, धरने, भूख हड़ताल की जा रही है लेकिन अभी तक हरियाणा सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी।  

उप-प्रधान दर्शन ढींगड़ा व हरीश खन्ना ने कहा कि 25 तारीख को जिला बनाओ को लेकर जो भूख हड़ताल होने जा रही है उसे हांसी की सभी मार्किटों के दुकानदार अपना समर्थन देंगे।  
सरपरस्त चुन्नी लाल धमीजा ने कहा कि हांसी के जिला बनने से जहां एक ओर व्यापार को बढ़ावा मिलेगा वहीं शहर के बच्चे जो पढ़ने के लिए हांसी से बाहर जाते है उनके लिए यही पर युनिवर्सिटी, महाविद्यालय आदि बन जाएंगे।

सचिव सुरेन्द्र ठकराल ने कहा कि जिले की मांग को लेकर विधायक विनोद भ्याणा भी लगातार विधानसभा सत्र में अपनी आवाज को बुलंद करते रहे है।

 इस अवसर पर प्रधान सरदार ईलावादी, प्रधान रमेश महता, राजकुमार मिनोचा, सागर खन्ना, सुरेन्द्र ठकराल, हरीश खन्ना, दर्शन ढींगड़ा, सोनू ठकराल, राजकुमार धमीजा, छोटू भुजेजा, विक्की टूटेजा, शुभम, अशोक चुघ, मोहन लाल ढींगड़ा, गौरव हुरिया, औमप्रकाश तनेजा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!