गुरूग्राम, 22 सितम्बर। विश्व कार मुक्त दिवस पर बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों ने ई-रिक्शा का उपयोग करके पर्यावरण बचाने एवं पर्यावरण फै्रंडली वाहनों का इस्तेमाल करने पर बल दिया। बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला एवं प्रदीप अहलावत अपने निवास स्थान से कार्यालय तक ई-रिक्शा से पहुंचे। विशेष बात यह रही कि दोनों अधिकारियों ने एक ही ई-रिक्शा का उपयोग किया। इसके अलावा, काफी अधिकारियों ने कार पूल का इस्तेमाल किया। अर्थात अलग-अलग गाड़ी लाने की बजाए एक ही गाड़ी से 2-3 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय पहुंचे। उल्लेखनीय है कि 22 सितम्बर का दिन विश्व कार मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। Post navigation जिला में कोविशिल्ड की दूसरी डोज़ की निर्धारित समय सीमा पूरी कर चुके 54 हजार नागरिकों की पहचान कर जल्द लगाई जाएगी वैक्सीन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन