ट्वीट करने पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले कानून के रखवालो पर लिया संज्ञान पोस्ट करने वालो ने किया हृदय से किया धन्यवाद चण्डीगढ़, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को ट्विटर हैंडल भी दिन-प्रतिदिन लोगों की पसंद बनता जा रहा है। ट्वीट करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा तत्काल संज्ञान लेने के फलस्वरूप लोग अपने रि-ट्विट में हृदय से धन्यवाद पोस्ट डाल रहे है। मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सितंबर माह में फरीदाबाद, गुरुग्राम, कैथल, महेंद्रगढ़ व फरीदाबाद जिलो से पांच और शिकायतें आईं। जिन पर तत्काल संज्ञान लेकर समाधान किया गया। उन्होने बताया कि फरीदाबाद से 2 सितंबर को मोबाइल नं 9654834935 से टिकट नं 3311829 के माध्यम से 12:22 बजे @tarunlakhani99 लिंक से ट्वीट किया गया की खट्टर साहब क्या इस गाड़ी HR-26-CW-5181 के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी? गाड़ी किसी पुलिस के जवान की लगती है। नम्बर प्लेट पर पुलिस का चिन्ह अंकित है। जब कानून के रखवाले ही कानून के खिलाफ काम करेंगे तो जनता क्या सीखेंगे? उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लिया गया तथा यातायात पुलिस फरीदाबाद को मुख्यमंत्री को किए गए ट्विट के बारे जानकारी दी गई। यातायात पुलिस द्वारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूचित किया की मोटर यान 1988 की धारा 43 के तहत नीलम फ्लाईओवर फरीदाबाद के पास गलत दिशा में चलते हुए वाहन का फोटो खींचकर 500 रुपये का ई-चालान गाड़ी संख्या HR-26-CW-5181 जो राकेश नागरवाल के नाम रजिस्टर्ड है उसके 29/2 फिरोज गांधी कॉलोनी नं 2, गुरुग्राम को भेज दिया गया। ओएसडी ने बताया की 6 सितंबर को शिकायतकर्ता ने @cmohry, @FTPfbd, Police_haryana, @mlkhattar व @FBDPolice प्रातः 10.39 बजे अपने रि-ट्विट॒कि ‘‘यशपाल जी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार उन्होने ने अपने वादे अनुसार आज चालान की कॉपी भेज दी है आप सबके प्रयत्नों का हृदय से अभिनंदन, धन्यवाद जय हिन्द जय भारत।’’ इसी प्रकार, मोबाइल नम्बर-9416101916 से भिवानी से 14 सितंबर 2021 को रात्रि 8:50 बजे टिकट नम्बर 3338142 से @vikas_chandra लिंक से ट्विटर पर पोस्ट आया कि ‘‘चंद्रगिरी स्कूल के पास अवारा गौवंश और टूटी हुई सडक़े आम जनता के लिए खतरा बना हुआ है।’’ उन्होने बताया कि सीएम कार्यालय की संज्ञान पर नगर परिषद भिवानी ने समस्या का हल कर दिया। तत्परता से इस कार्यवाही पर उन्होने 15 सितंबर को 6:56 बजे अपने रि-ट्विट पर पोस्ट किया की ‘‘एक दिन के अंदर समाधान हो चुका है धन्यवाद।’’ उन्होने बताया कि कैथल व महेन्द्रगढ़ से आए ट्वीट पर पोस्ट का भी समाधान सीएमओ कार्यालय द्वारा करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि इससे पहले सितंबर माह के दौरान यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व फरीदाबाद जिलो से मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर पांच शिकायतें आई थी, जिनका समाधान किया गया। Post navigation गुरुकुलीय शिक्षा को लगेंगे पंख, केन्द्र से सीधे 18 गुरुकुलों के खाते में आएगी ग्रांट हरियाणा : अधिकारियों का गाड़ी पर बत्ती लगाने का नही छूट रहा मोह