फतेहाबाद जिले के गांव हांसावाला का रहने वाला जवान जयपाल जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया है. 28 साल के जयपाल को कुपवाड़ा में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली का करंट लग गया था.

फतेहाबाद. देश की सेवा करते हुए शहीद होने वालों की सूचि में फतेहाबाद जिले के एक और लाल का नाम जुड़ गया है. टोहाना के गांव हांसेवाला का जवान जयपाल गिल जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया है. जयपाल के शहीद होने की सूचना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने जयपाल के घर जाकर परिवार वालों को ढांढस बंधाया. जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय शहीद जयपाल वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था, जिसका करीब साढ़े 6 साल पहले विवाह हुआ और एक 5 साल का बेटा भी है.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर शाम उनके पास सूचना आई कि जयपाल सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया है. जिसके बाद से एक तरफ जहां गांव के लोगों में अपने बेटे के प्रति गर्व है. वहीं गमगीन माहौल बना हुआ है. जयपाल के पिता वेद प्रकाश गांव में खेती बाड़ी का काम करते हैं तथा मां गृहिणी है. वहीं, जयपाल का बड़ा भाई मनोज बॉक्सर है, जो परिवार के साथ रहता है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान लगा करंट

बताया जा रहा है कि 28 साल के जयपाल को कुपवाड़ा में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली का करंट लग गया था. इसके बाद जयपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, जयपाल एक बहुत ही हंसमुख और शालीन स्वभाव का लड़का था. .

error: Content is protected !!