……युवा मोर्चा के 56 पदाधिकारियों की टीम, हजारों कार्यकर्ता,राष्ट्रीय स्तर के नेता की उपस्थिति और ब्लड डोनर पहुंचे मात्र 13…..राष्ट्रीय स्तर के नेता की मौजूदगी मे भी भाजपा युवा मोर्चा के मात्र 4 डोनरों ने ही किया ब्लड डोनेट…….कैंप मे मुख्यातिथि के तौर पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे ने शिरकत की।…….जिला अध्यक्ष हटाओ निलंबन वापस लो के नारे के साथ भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ एवं समर्थको ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का पुतला फूंक जताया विरोध……पूर्व मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा सोनू पालवास के नेतृत्व में पालवास में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का पुतला फुंका………जिला अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर अभियान लगातार जारी ! भिवानी, जिला अध्यक्ष हटाओ निलंबन वापस लो के नारे के साथ भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों ने सोनू पालवास के नेतृत्व में पालवास में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का पुतला फुंका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का पुतला फूंककर भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ के निलंबित करने के निर्णय पर विरोध जताया ! विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा सोनू पालवास ने कहा कि जिला अध्यक्ष के रवैये से जिले में भाजपा हुई कमजोर हुई हैं जिसका प्रमाण हुड्डा सेक्टर 13 भिवानी के कम्युनिटी सेन्टर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भिवानी विधानसभा व बवानी खेड़ा विधानसभा के सभी मण्डलों का संयुक्त ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन के दौरान देखने को मिला! जिसमे जनहित व समाजसेवा का दावा करने वाले भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी अपने ब्लड डोनेशन कैंप मे राष्ट्रीय स्तर के नेता की मौजूदगी मे भी ब्लड डोनेशन कैंप के लिए आवश्यक डोनर नहीं जुटा पाए। अगर नियमों की बात करें तो ब्लड डोनेशन कैंप के लिए कम से कम 20 ब्लड डोनर की आवश्यकता होती है,लेकिन बीजेपी युवा मौर्चा दवारा आयोजित कैंप मे मात्र 13 ब्लड डोनर ही पहुंचे, जिसमे से 9 डोनर तो शहर के समाजसेवी समुह दवारा बुलवाए गए थे।कैंप मे मुख्यातिथि के तौर पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे ने शिरकत की।अगर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बात करे तो मात्र 4 कार्यकर्ताओं ने ही ब्लड डोनेट किया।ऐसे मे सवाल उठता है कि दूसरों को सेवा और प्रोपकार का ज्ञान बाटने वाले भाजपा के पदाधिकारी अपने पदाधिकारियों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सके तो आम जनता को क्या खाक प्रोत्साहित करेंगे ! सोनू पालवास ने कहा कि जिले की जनता एवं कार्यकर्ता जानते हैं की दोषी कौन है ! अपने चहेते जिला अध्यक्ष के गलत कार्यो पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ को निलंबित किया गया है!भाजपा के प्रदेश के नेताओं ने कार्यकर्ताओ की बात नही सुनी! आखिर मजबूर हो कर बीजेपी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ 2 दिन तक लगातार पार्टी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस धरने के फलस्वरूप 3 कार्यकर्ताओ को बीजेपी ने 6 वर्षों के लिए पार्टी की गतिविधियों के विरोध में कार्य करने को लेकर निकाल दिया था। अब कह रहे हैं कि मीडिया में आ गया इसलिए निलंबित किया! उन्होंने कहा कि एक ओर तो बीजेपी पार्टी भ्रष्टाचार दूर करने की बात करती है दूसरी ओर खुद जिलाध्यक्ष की बेटी, व स्वयं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए है। परिवारवाद को आगे बढऩा चाहते हैं! उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 पार्षद भी बनाये है जिनमे 1 पर तो कोर्ट में केस चल रहे है। साथ ही कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है। उन्होने कहा कि इस सब बातों को देखते हुए भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ ने मांग की थी कि बीजेपी जिलाध्यक्ष को पद से हटाया जाए ताकि पार्टी की छवि धूमिल नही हो ! लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही। सोनू पालवास ने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओ ने अपना पूरा जीवन भाजपा पार्टी को दे दिया लेकिन पार्टी में आज कोई सुनवाई नही है।भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ का जो निलंबित करने का निर्णय लिया वो गलत है ! उन्होंने कहा कि निलंबन के निर्णय के विरोध में सैंकड़ों कार्येकर्ता एवं समर्थक जल्द देंगें पार्टी से त्यागपत्र देंगें ! जब तक न्याय नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा! इस अवसर पर रॉकी,संजय, प्रदीप , अमित , मंगल, लाल बहादुर , दीपक धर्मपाल,अशोक कुमार ,, ईश्वर बीडीसी, अशोक, सहित अनेक भाजपा के पुराने कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे Post navigation आरटीआई में खुलासा: भिवानी जिला बाल कल्याण परिषद में 50 लाख 96 हजार 834 का घोटाला 318 दिन के बाद भी नहीं मिल पाई झील की जानकारी अपीलकर्ता ने पालिका पर लगाया अधूरी जानकारी देने का आरोप