— राजश्री शर्मा । पंचकूला— शरीर को स्वस्थ बनाने के लिये सेहतमंद होना बहुत जरूरी है । जिस प्रकार से तरह तरह की बीमारियों ने हमारे शरीर को जकड़ रखा है ऐसे में आयुर्वेद व योगा इन बीमारियों से निजात दिलवाने में अहम भूमिका निभा आपको स्वस्थ रखते है ।यह बात राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्र्स्ट की संस्थापिका व अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑब्जर्वर्स की वर्ल्ड चेयरपर्सन राजश्री शर्मा ने पिछले 15 महीनों से निस्वार्थ भाव से लोगो को योगा सिखला पूनम अरोड़ा ने लोगो के स्वास्थ्य को निरोगी बना जो कार्य कर रही है । उसे देखते हुए राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्र्स्ट द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए कही । राजश्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह राधे राधे टीम में रह कर अपने दम और अपने बलबूते पे अपनी एक जगह बनाई है और पिछले 15 महीनों से सभी बहनों को निस्वार्थ भाव से शाम को 5:00 से 6:00 बजे तक योगा करवा उनको सेहतमंद बनाती है ऐसी निष्ठा भावना को देखते हुए सभी योगा मेंबर्स ने पूनम जी का हौसला बढ़ाया और प्रशंसा की! कोरोना काल में भी लॉकडाउन के दौरान पूनम अरोड़ा सोशल मिडिया पर बिन नागा बहनों को एक्ससाइज करवाती रही पूनम अरोड़ा ने ये दिखला दिया अगर लगन और जूनून हो तो दुनिया का कोई काम मुश्किल नही और अपनी हस्ती खुद अपने दम पर बनाना ये अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है! पूनम अरोड़ा सदैव इसी तरह अपनी भावना और निष्ठा से लोगो की सेवा करती रहें और समाज में उच्च श्रेणी में अपना नाम रोशन करे यही राधे राधे टीम की और से शुभकामनायें । Post navigation मिलावटखोरों के खिलाफ उतरी कंजूमर एसोसिएशन पँजाब में जात-पात की राजनीति ना करे कांग्रेस — यतीश शर्मा