नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा 4 टीमों का गठन करके 15 दिन में एस्टीमेट तैयार करने के दिए गए हैं निर्देश

गुरूग्राम, 16 सितम्बर। निजी डवलपर्स द्वारा विकसित 11 कॉलोनियों को टेकओवर करने की दिशा में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने इन कॉलोनियों में डेफिसिएंट सर्विसिज के एस्टीमेट तैयार करने के  लिए 4 विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है तथा 15 दिन में एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

निगमायुक्त की तरफ से अधीक्षक अभियंता विवेक गिल द्वारा वीरवार को जारी आदेशों में 4 विशेष टीमों का गठन करके जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें कार्यकारी अभियंता सतपाल, सहायक अभियंता कृष्ण कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता राहुल खान की टीम को मेफील्ड गार्डन, मालिबु टाऊन, विपुल वल्र्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीम इन 3 कॉलोनियों के अलावा रोजवुड सिटी व उप्पल हाऊसिंह के एस्टीमेट तैयार करने की भी जिम्मेदारी संभालेगी। सुशांत लोक-1,सुशांत लोक-2, ग्रीनवुड सिटी व आरडी सिटी में सर्विस एस्टीमेट तैयार करने के लिए गठित की गई टीम में कार्यकारी अभिंयता सुंदर श्योराण, सहायक अभियंता वसीम अकरम व कनिष्ठ अभियंता मिलन व राहुल को शामिल किया गया है। इसके अलावा कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड़, सहायक अभियंता दिनेश कुमार व कनिष्ठ अभियंता हरीकिशन को डीएलएफ फेज-4 व 5 में डेफिसिएंट सर्विस एस्टीमेट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

उक्त टीमें इन कॉलॉनियों की सर्वे करके स्वीकृत सर्विस प्लान के हिसाब से डेफिसिएंट वक्र्स के एस्टीमेट तैयार करेंगी। इस बारे में निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा 22 सितम्बर को समीक्षा भी की जाएगी।

error: Content is protected !!