-योग क्रियाओं सहित उचित खान-पान की जानकारी देने के लिए रखा गया अलग से सैशन, निःशुल्क मैडिसिन प्लांट भी किए वितरित।

गुरुग्राम 14 सितंबर । आयुष विभाग गुरुग्राम द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज जिला के सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मंजू बांगड़ व डॉ मुनेश यादव ने किया। इस मौके पर लोगों को निःशुल्क मैडिसिन प्लांट भी वितरित किए गए।

इस शिविर में गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को स्तन्य जनन के लिए शतावरी आदि वितरित की गई। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं तथा किशोरावस्था वाली कन्याओं को रक्त वृद्धि हेतु औषधियां वितरित की गई। इसके साथ ही शिविर में किशोरावस्था वाली कन्याओं व बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में आमजन को रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों को औषधीय तौर पर उपयोग करने संबंधी भी आवश्यक जानकारी दी गई। शिविर में योग प्रशिक्षक डा. भूदेव ने योग क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इनकी सही मुद्राएं करके दिखाई। शिविर में आने वाली महिलाओं को आयुर्वेदिक दवाओं का अलग से सैशन भी रखा गया था। जिला में आयुष विभाग द्वारा 15 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा । ये शिविर 22 सितंबर तक जिला के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मंजू बांगड़ ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा इन शिविरों के आयोजन को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शेड्यूल अनुसार स्वास्थ्य शिविर सिविल अस्पताल, सरकारी विद्यालयों, आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आयुष औषधालय पर आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मंजू बांगड़ ने बताया कि 15 सितंबर को गांव नानूकलां के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व पंचगांव के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ये शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार, 16 सितंबर को गांव गढ़ी हरसरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गांव खंडेवला की डिस्पेंसरी , गांव बजघेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार, 17 सितंबर को गांव जुडोला के आंगनवाड़ी केंद्र, गांव दौलताबाद के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सोहना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 21 सितंबर को गांव भांगरोला के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव शिकोहपुर के सरकारी डिस्पेंसरी, गांव करोला के आंगनवाड़ी केंद्र , 22 सितंबर को गांव भोडाकलां के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव बंधवाड़ी के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा गांव वजीराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ये शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का ओवरऑल इंचार्ज सीनियर पीएमओ डॉ मुनेश यादव को बनाया गया है।

error: Content is protected !!