…….जिले की जनता एवं कार्यकर्ता जानते हैं की दोषी कौन है ? …….जिला अध्यक्ष हटाओ निलंबन वापस लो के नारे के साथ भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ एवं समर्थको ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का पुतला फूंक जताया विरोध –पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल, के नेतृत्व में तिगड़ाना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का पुतला फुंका ………जिला अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर अभियान लगातार जारी ! भिवानी,,12 सितम्बर – जिला अध्यक्ष हटाओ निलंबन वापस लो के नारे के साथ भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल के नेतृत्व में आज गांव तिगड़ाना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का पुतला फूंककर भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ के निलंबित करने के निर्णय पर विरोध जताया ! विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल कहा कि कार्यकर्ताओ ने अपना पूरा जीवन भाजपा पार्टी को दे दिया लेकिन पार्टी में आज कोई सुनवाई नही है। भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ का जो निलंबित करने का निर्णय लिया वो गलत है ! जिले की जनता एवं कार्यकर्ता जानते हैं की दोषी कौन है ! अपने चहेते जिला अध्यक्ष के गलत कार्यो पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ को निलंबित किया गया है!भाजपा के प्रदेश के नेताओं ने कार्यकर्ताओ की बात नही सुनी! आखिर मजबूर हो कर बीजेपी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ 2 दिन तक लगातार पार्टी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस धरने के फलस्वरूप 3 कार्यकर्ताओ को बीजेपी ने 6 वर्षों के लिए पार्टी की गतिविधियों के विरोध में कार्य करने को लेकर निकाल दिया था। अब कह रहे हैं कि मीडिया में आ गया इसलिए निलंबित किया! उन्होंने कहा कि एक ओर तो बीजेपी पार्टी भ्रष्टाचार दूर करने की बात करती है दूसरी ओर खुद जिलाध्यक्ष की बेटी, व स्वयं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए है। परिवारवाद को आगे बढऩा चाहते हैं! उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 पार्षद भी बनाये है जिनमे 1 पर तो कोर्ट में केस चल रहे है। साथ ही कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है। उन्होने कहा कि इस सब बातों को देखते हुए भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ ने मांग की थी कि बीजेपी जिलाध्यक्ष को पद से हटाया जाए ताकि पार्टी की छवि धूमिल नही हो ! लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही। उन्होंने कहा कि निलंबन के निर्णय के विरोध में सैंकड़ों कार्येकर्ता एवं समर्थक जल्द देंगें पार्टी से त्यागपत्र देंगें ! जब तक न्याय नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा! इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल,अशोक कुमार , भूपेन्द्र ,,नेतराम शर्मा ,सतपाल , जोगेन्द्र , लाल सिंह , मनीराम , विनोद मुदगिल , सुरेंद्र पहलवान, कार्तिक, विजय, हिमांशु, सोमबीर, कालू, संदीप, गब्बू, राजेश, प्रमोद, बब्बी, अरूण, योगेश, राकेश, जंगबीर शेखावत, कुलदीप, मोनू, ईश्वर बीडीसी, अशोक, जितेंद्र , संजय, कालू, रमेश, देवा, मनीष, रोहित, साहिल, सतेंद्र, प्रदीप, कर्मबीर, संजीव, विशाल, नरेंद्र, कमल, रविंद्र, सुभाष वर्मा,धर्मपाल, धर्मवीर सिंह, दिलबाग कौंट, ईश्वर बी डी सी, श्यामपाल, जोनी, संजय बाल्मीकि, दारा, भीम, रविंद्र, राका, पप्पु सैनी, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार, सहित अनेक भाजपा के पुराने कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे Post navigation कोरोना वैक्सीन टीकाकरण ही एक मात्र बचाव का साधन अंचल अस्पताल प्रकरण में हाई कोर्ट ने दिए नगर आयुक्त को तीन माह के अंदर अंतिम निर्णय लेने के आदेश