गणेश चतुर्थी के अवसर पर सतपुड़ा संस्कृति कला मंच ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 10 दिवसीय पूजन का किया श्री गणेश गुरुग्राम: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सतपुड़ा संस्कृति कला मंच के तत्वाधान में अशोक विहार फेस 3 ईस्ट गुरुग्राम में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 10 दिवसीय पूजन व गणेश वंदन कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। सतपुड़ा संस्कृति कला मंच के संयोजक किशोर साहू की अध्यक्षता में यह पूजन संपन्न हुआ। आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष एवं श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य पंडित अमर चंद भारद्वाज ने श्री गणेश पूजन करके गणेश भगवान की स्थापना की, जिसमें मुख्य रुप से नंद किशोर साहू, मोरोति ज्योति साहू, मंगल सलोड़े, मोरोति धनराज नागले मूर्तिकार, मदन, रमेश, होशियार आदि उपस्थित रहे। पंडित अमर चंद भारद्वाज ने कहा कि भगवान गणेश के जन्म दिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आस्था और निष्ठा के साथ भगवान गणेश का पूजन करने से बुद्धि, विवेक, सौभाग्य व समृद्धि की प्राप्ति होती है। पंडित अमरचंद भारद्वाज ने कहा कि शास्त्र की मान्यता के मुताबिक भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेशोत्सव अर्थात गणेश चतुर्थी का उत्सव, 10 दिन के बाद, अनन्त चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है और इस दिन गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु-जन बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जन करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 सितंबर से शुरू हुआ है जिसका समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित कर 10 दिनों तक भगवान गणेश का पूजन और वंदन करते हैं। ऐसा करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। Post navigation 1947 के विभाजन का दर्द – बुजुर्गों की जुबानी शनिवार को जिला में 02 नागरिक कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए